इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए त्योहारी सीजन राहत भरी खबर लेकर आया है। कोविड-19 महामारी के कारण स्लोडाउन झेल रही ऑटो सेक्टर तेजी से रिकवरी कर रहा है। इसका अंदाजा अक्टूबर की ऑटो सेल्स के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। अगर हम अक्टूबर की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इस इस माह लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। उधर, विश्लेषकों को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में सभी सेगमेंट के वाहनों में जबरदस्त वृद्धि होगी।
दिवाली तक कॉमर्शियल से लेकर पैसेंजर व्हीकल की मांग बढ़ने की संभावना है। बता दें कि इस साल मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से ऑटो सेक्टर की हालत पस्त थी। लेकिन त्योहारी सीजन में हुई इस बंपर सेल ने एक बार फिर इस सेक्टर से जुड़े लोगों को नया आत्मविश्वास दिया है।
आइए जानते हैं अक्टूबर में किस कंपनी ने कितने व्हीकल्स बेचें हैं-
अक्टूबर में मारुति की बिक्री 18.9 फीसद बढ़ी
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में देश में कुल 1,82,448 वाहन बेचे हैं। इसमें से 1,66,825 यूनिट्स घरेलू बाजार में सेल हुई। वहीं 9,586 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे बाजारों में एक्सपोर्ट किया है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 1,39,121 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस साल कंपनी ने सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा रिपोर्ट की गई अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। इससे पहले कंपनी ने सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री जुलाई 2017 में दर्ज की गई थी। उस वक्त कंपनी ने 153,298 इकाइयों की घरेलू बिक्री की सूचना दी थी। सितंबर 2020 में उनकी घरेलू बिक्री 163,656 इकाई थी।
मारुति की कई मॉडल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें Wagon R, Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire जैसी कारों का प्रदर्शन शानदार रहा। इन कारों की सेल के दम पर कंपनी ने जबरदस्त बिक्री की। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष, देवाशीष हांडा ने कहा कि सुजुकी की वृद्धि दर अक्टूबर के महीने में भी जारी रही है। त्योहारी सीजन में हमने जबरदस्त सालाना वृद्धि हासिल की है। इस साल अक्टूबर में कई प्रमुख त्योहार होने के चलते हमें अच्छी बिक्री की उम्मीद थी। हालांकि नवंबर में दिवाली तक और ज्यादा बिक्री की संभावना है।
टीवीएस की बिक्री 22% बढ़ी
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में 22% की वृद्धि हुई है। इसी के साथ टीवीएस की बिक्री कुल 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे। अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी।
घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 रही थी। वहीं, अक्टूबर में मोटरसाइकिल बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 1,73,263 इकाई रही।
अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 1,27,138 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे। टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 15,207 इकाई का रहा था।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक महीने में रिकॉर्ड 8 लाख यूनिट बिक्री की
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर में वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना डाला। त्योहारी सीजन के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने ऐतिहासिक बिक्री दर्ज की है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि अक्टूबर 2020 में उसने 8,06,848 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की है। ये एक महीने में कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है।
कंपनी ने अक्टूबर 2019 में कुल 599,248 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की थी। एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले इस साल कंपनी ने 35% ज्यादा वाहन बेचे हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि सालाना आधार पर हमने अक्टूबर 2020 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री में 34.77 फीसदी का शानदार उछाल दर्ज किया है।
कंपनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में रूरल और सेमी-अर्बन मार्केट से मांग में उछाल के कारण बिक्री में दोहरे अंकों में इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 7,91,137 वाहनों की थोक बिक्री की है। कंपनी को दिवाली के दौरान भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
अशोक लीलैंड की बिक्री 1 फीसदी बढ़ी
हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड की बात की जाय तो कंपनी की अक्टूबर में कुल कॉमर्शियल वाहन बिक्री एक फीसदी बढ़कर 9,989 इकाई पर पहुंच गई। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 9,862 वाहन बेचे थे। वहीं, अक्टूबर में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री दो फीसदी घटकर 8,885 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 9,079 इकाई रही थी।
अगर पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर माह के आंकडे देखें तो कंपनी की कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 11 फीसदी घटकर 4,588 इकाई रह गई। अक्टूबर, 2019 में यह आंकड़ा 5,131 इकाई रहा था। हालांकि, कंपनी के हल्के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 5,401 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 4,731 इकाई रही थी।
एमजी हेक्टर एसयूवी की रिकॉर्ड बिक्री
एमजी मोटर इंडिया की रिटेल सेल अक्टूबर में छह प्रतिशत बढ़कर 3,750 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,536 वाहन बेचे थे। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी एसयूवी हेक्टर की बिक्री का आंकड़ा अक्टूबर में 3,625 इकाई पर पहुंच गया। यह इस वाहन की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। सितंबर, 2020 में हेक्टर की बिक्री 2,410 इकाई रही थी।
इस तरह सितंबर की तुलना में अक्टूबर में हेक्टर की बिक्री में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि उसकी हाल में पेश प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी को इस वाहन के लिए अब तक 2,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।
एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने कहा कि हमें वृद्धि का यह रुख दिवाली की वजह से नवंबर में भी जारी रहने की उम्मीद है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम आपूर्ति बढ़ा रहे हैं।
होंडा की कारों की बिक्री बढ़ी
अक्टूबर में इंडियन कार मार्केट में होंडा की कारों की अच्छी खासी डिमांड रही। अक्तूबर 2020 में होंडा की 10,836 कारों की बिक्री हुई। जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 10,010 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल के मुकाबले इस अक्तूबर महीने में होंडा की बिक्री में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अगर पिछले महीने की बात करें तो सितंबर 2020 में होंडा की 10,199 कारों की बिक्री हुई थी। सितंबर महीने के मुकाबले अक्तूबर महीने में कंपनी की बिक्री में 6.24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 7,509 यूनिट्स की बिक्री की थी। निर्यात की बात करें तो अक्टूबर 2020 में होंडा ने अपनी कुल 84 कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 10,920 यूनिट्स का नियार्त किया था।
टोयटा की बिक्री में 52 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी
अक्टूबर में टोयोटा इंडिया की गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री देखी गई है। त्योहारी माह में टोयोटा के 12,373 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने कुल 11,866 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, सितंबर-2020 से इसकी तुलना करें तो कंपनी ने कुल 8116 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी बिक्री में 52 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है।
हुंडई की कारों की बढ़ी मांग
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी और कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई की अक्टूबर महीने की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है क्योंकि इसने अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री 56,606 यूनिट दर्ज की है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने 12,230 यूनिट्स का निर्यात भी किया है, जिसने कुल सेल्स को बढ़ाकर 68,835 यूनिट तक पहुंच दिया है।
दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख हुंडई ने 13.2 प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि की और इसके नए वैरिएंट आने के बाद इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि नेक्स्ट जनरेशन आईi20 की लॉन्चिंग नजदीक ही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.