Wednesday, June 17, 2020

5 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन, ऑफर सिर्फ सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्डधारकों के लिए June 16, 2020 at 11:30PM

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट को गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के किफायती डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय भारत में इसके बेस वैरिएंट की कीमत 38999 रुपए थी जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 40,999 रुपए थी। कुछ समय पहले इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 39999 रुपए हो गई थी। कंपनी अब इसपर 5 हजार रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसकी बाद इसे 34999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर फिलहाल सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्डधारकों के लिए लागू है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट में एस पेन स्टाइलस मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट: ऑफर प्राइस

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के बेस वेरिएंट की मौजूदा कीमत लॉन्च कीमत 39,999 रुपए है, जो लॉन्चिंग प्राइस से थोड़ी ज्यादा है। लेकिन अब कंपनी इस पर अमेज़न पर 5,000 कैशबैक जिसकी बाद इसके बेस वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपए हो जाएगी। यह ऑफर अमेजन पर मिल रहा है।
  • वर्तमान में कैशबैक ऑफ़र केवल सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्डधारकों के लिए लागू है। सिटीबैंक का यह ऑफर 13 जून 2020 से 6 अगस्त 2020 तक वैलिड रहेगा। यह कैशबैक खरीदारों को 90 दिनों के अंदर मिलेगा।

गैलेक्सी नोट 10 लाइट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
फोन के साथ एस-पेन सपोर्ट मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर काम करेगा। इसमें स्क्रीन-ऑफ मैमो फीचर है, जिसकी बदौलत बंद स्क्रीन में भी स्क्रीन पर लिखा और ड्रॉ किया जा सकता है। इसमें किसी भी समय नोट बनाए जा सकते हैं, जिन्हें नोट ऐप में भी सेव किया जा सकता है।

डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, इंफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर 10nm एक्सीनोस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB
एक्सपेंडेबल 1TB (माइक्रो एसडी कार्ड)
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे (ट्रिपल कैमरा सेटअप) विद फ्लैश
फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल
बैटरी 4500 एमएएच विद सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
डायमेंशन 76.1x163.7x8.7 एमएम
वजन 199 ग्राम

क्यों खास है गैलेक्सी नोट 10 लाइट

  • इसके साथ मिलने वाले एस-पेन की बदौलत फोन को कही भी रखकर फोटो खींचे जा सकते हैं। इस पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। इसके पेन से फोटो स्क्रॉल की जा सकती है साथ ही गाने भी चेंज किए जा सकते हैं वो भी बगैर फोन को हाथ लगाए।
  • फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। वहीं, माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यानी फोन के स्टोरेज को बार-बार खाली करने की समस्या से मुक्ति मिलेगा क्योंकि फोन एक पोर्टेबल हार्ड ड्राइव का भी काम करेगा। 1 टीबी स्टोरेज में 10 लाख से ज्यादा फोटोज, 5 लाख से ज्यादा गाने और 500 से ज्यादा एचडी मूवीज को स्टोर किया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में हाई-एंड कैमरा क्वालिटी मिलती है। फोटो-वीडियोज के लिए इसमें मल्टी कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके मल्टी कैमरा सेटअप में लाइव फोकस, सुपर स्टडी और ऑल-इन-वन वीडियो एडिटिंग सूइट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • फोन में डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी फीचर मिलता है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें एआई बेस्ड सीन ऑप्टिमाइजर है जो ऑब्जेक्ट की पहचान तक सेटिंग एडजस्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पंच होल में फिट है, इसके जरिए भी डिटेल और हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी ली जा सकेंगी।
  • फोन में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी इंटेलीजेंट एडॉप्टिव पावर सेविंग मोड से लैस है जिससे लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। फोन 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस है, जिसके जरिए एक घंटे की चार्जिंग में दिनभर का बैकअप मिलता है।
  • फोन में 6.7 इंच का इंफिनिटी-ओ, सुपर एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो किसी टैबलेट की तरह दिखता है। इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में फुल व्यू डिस्प्ले मिले इसके लिए इसमें पंच होल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पंच होल कैमरा भी बेहद पतला है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्स नोट 10 लाइट स्मार्टफोन को 34999 रुपए शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...