Sunday, May 17, 2020

5100 रुपए तक महंगी हुई केटीएम की 8 मोटरसाइकिल, 200cc मॉडल्स की कीमत में 4096 रुपए की बढ़ोतरी की गई May 16, 2020 at 11:40PM

केटीएम ने हाल ही में ऐलान किया है कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उन्होंने अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है साथ ही देशभर की कई डीलरशिप भी शुरू कर दिए गए हैं। 1 अप्रैल के बाद यह पहली बार ऐसा होगा जब कंपनी बीएस6 मॉडल्स की बिक्री करेगी। वहीं केटीएम ने अब अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमत में 5100 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।

कंपनी ने 200 सीसी प्लेटफार्म की कीमत में 4096 रुपए जबकि आरसी 390 और 390 एडवेंचर प्लेटफार्म में 5109 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं केटीएम की सबसे अफॉर्डेबल मॉडल केटीएम 125 की कीमत में भी 4223 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है, अब ये 2018 में लॉन्च हुए मॉडल से 25 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।

बढ़ोतरी के बाद वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल

पुरानी कीमत

(दिल्ली एक्स-शोरूम)

नई कीमत

(दिल्ली एक्स-शोरूम)

अंतर
ड्यूक 125 1,38,042 रु. 1,42,265 रु. 4,223 रु.
ड्यूक 200 1,72,749 रु. 1,76,845 रु. 4,096 रु.
ड्यूक 250 2,00,576 रु. 2,05,312 रु. 4,736 रु.
ड्यूक 390 2,52,928 रु. 2,57,906 रु. 4,978 रु.
RC125 1,55,277 रु. 1,59,629 रु. 4,352 रु.
RC200 1,96,768 रु. 2,00,864 रु. 4,096 रु.
RC390 2,48,075 रु. 2,53,184 रु. 5,109 रु.
390 एडवेंचर 2,99,001 रु. 3,04,110 रु. 5,109 रु.


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उन्होंने अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...