पिछले हफ्ते महिंद्रा ने अपनी अपग्रेडेड BS6 स्कोर्पियो को लॉन्च किया। इसके कीमत 12.40 लाख रुपए से 16 लाख रुपए तक है। अपग्रेड के साथ ही कंपनी ने स्कोर्पियो लाइनअप को थोड़ा छोटा कर दिया है। अब इसमें सिर्फ चार वैरिएंट S5, S7, S9 और S11 में ही अवेलेबल है। गौर करने वाली बात यह है अब किसी भी वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन नहीं मिलेगा।
140 हॉर्स पावर जनरेट करेगा इंजन
इसमें 140 हॉर्स पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2 लीटर का mHawk टर्बो लीटर डीजल इंजन है, जो नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है। इसमें सिर्फ सिंगल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इससे पहले बेस मॉडल (S3) में 2.5 लीटर का डीजल इंजन था जिसे अब लाइनअप से ड्रॉप कर दिया गया है। जिसे अब कम पावर 2.2 लीटर वाले कम पावरफुल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है।
वैरिएंट वाइस फीचर लिस्ट
महिंद्रा स्कोर्पियो S5: कीमत 12.40 लाख रुपए |
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग
- एबीएस
- कोलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम
- साइड इंस्ट्रूशन बीम
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
- रियर पार्किंग सेंसर
- सेंट्रल लॉकिंग
- टिल्ट-एडजस्ट स्टीयरिंग
- माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
- 17 इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कैप
- ब्लैक ग्रिल इंसर्ट्स
- बॉडी कलर्ड बंपर और साइड क्लैडिंग
- सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 9 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो
- हीटिंग, वेंटिलेशन, और एयर कंडीशनिंग (HVAC)
- पहली और दूसरी पंक्तियों में पावर आउटलेट
|
महिंद्रा स्कोर्पियो S7: कीमत 14.21 लाख रुपए |
- रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
- पुडल लैंप्स
- एंटी-थेफ्ट अलार्म
- रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर
- प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
- फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स
- बॉडी कलर्ड ORVMs और डोर हैंडल
- सिल्वर फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स
- सिल्वर स्किड प्लेट
- स्की रैक
- रियर स्पॉइलर
- इलेक्ट्रिक एडजस्ट फॉर विंग मिरर्स
- क्रोम-फिनिश्ड एसी वेंट
- 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद CD, USB और AUX-in
- वॉयस असिस्टेंट (फॉर इन-कार इंफॉर्मेशन)
- ट्विटर्स और स्पीकर्स
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- फ्रंट-सेंटर ऑर्म रेस्ट
- सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो
|
महिंद्रा स्कोर्पियो S9: कीमत 14.84 लाख रुपए |
- इमरजेंसी कॉल
- फ्रंट फॉग लैंप्स
- स्टेटिक बेडिंग हेडलाइट टेक्नोलॉजी
- इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स विद ORVMs
- क्रूज कंट्रोल
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
- फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- एंटी-पिंच और वन-प्रेस राइजिंग ड्राइवर्स विंडो
- 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद ब्लूटूथ, USB और AUX
- ड्राइवर इंफॉर्मेशन ऑन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एवरेट फ्यूल इकोनॉमी)
- स्पीड-डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल
- गियर-शिफ्ट इंडिकेटर
|
महिंद्रा स्कोर्पियो S11: कीमत 16 लाख रुपए |
- रिवर्स पार्किंग कैमरा विद डायनेमिक गाइड लाइन्स
- 17 इंच के अलॉय व्हील
- क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- ऑटोमैटिक हेडलैम्प और वाइपर
- जीपीएस नेविगेशन विद 10 लैंग्वेज सपोर्ट
- स्टीयरिंग और गियर लीवर विद फॉक्स लेदर फिनिश
- सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो और 7 सीट विद कैप्टन सीट्स
|
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.