गैजेट डेस्क. ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी केडीएम (KDM) ने स्प्लैश-प्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इसका मॉडल नंबर KDM SP-115 है। कंपनी का कहना है कि इसमें डायनामिक साउंड इफेक्ट्स मिलेंगे। ये पोर्टेबल स्पीकर इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्प्लैश-प्रूफ होने के चलते इसे शॉवर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
KDM SP-115 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट से खरीद सकते हैं। ये देश को कई रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। इसे 5 कलर्स यलो, ब्लैक, ग्रे, डूडल ग्रे और रेड में खरीदा सकता है। स्पीकर के साथ USB केबल, ऑक्स केबल भी मिलती है।
KDM SP-115 के स्पेसिफिकेशन
इस स्पीकर में ब्लूटूथ v4.1 कनेक्टिविटी दी है। स्पीकर को स्मार्टफोन, आईफोन, टैबलेट, लैपटॉप, आईपॉड या अन्य ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें माइक्रो SD कार्ड इन्स्टॉल कर सकते हैं। यानी म्यूजिक का मजा कहीं भी लिया जा सकता है। साथ ही, इसमें ऑक्स-इन और एफएम रेडियो भी दिया है। इसमें 1200mAh की लिथियम बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद स्पीकर को 6 से 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.