Tuesday, February 25, 2020

गैलेक्सी M31 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए, सेल्फी कैमरे से कर सकेंगे स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग February 24, 2020 at 11:31PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च कर दिया है। इसे फोन को मेगा मॉन्स्टर भी कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्सहैं, जो इसे मेगा मॉन्स्टर फोन बनाते हैं। फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है,इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। फोन की बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M31: फीचर्स

फोन में वायर्ड और वायरलेस हेडसेट के लिए डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्क्रीन शॉट, मल्टी लैंग्वेज टाइपिंग सपोर्ट और स्मार्ट फाइंडर जैसे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी हैं। 191 ग्राम वजनी ये फोन सिर्फ 8.9 एमएम पतला है। यहओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई,एक्सचेंज समेत कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने पिछले साल एम-सीरीज के कुल 9 फोन लॉन्च किए थे। हालांकि गैलेक्सी एम31 को गैलेक्सी एम30एस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।

सैमसंग गैलेक्सी M31: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.4 इंच, फुल एचडी+, इंफिनिटी-यू, सुपर एमोलेड
रैम/रोम 6GB/64GB, 6GB/128GB
कैमरा 64MP+8MP+5MP+5MP
प्रोसेसर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर
ओएस सैमसंग वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
बैटरी 6000 एमएएच बैटरी
चार्जिंग 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
एआई सपोर्ट कैमरा, प्रोसेसर
कीमत 14999 रुपए से शुरू
उपलब्धता पहली सेल- 5 मार्च


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M31 Price | Samsung Galaxy M31 Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...