Wednesday, December 2, 2020

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा December 01, 2020 at 10:44PM

वीवो ने अपनी V20 प्रो 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया। ये स्मार्टफोन पहले से मिल रहे V20 सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन V20 और V20 SE मिल रहे हैं। V20 प्रो 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है। फोन में 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

वीवो V20 प्रो 5G की कीमत
इस फोन को अभी 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 29,990 रुपए तय की गई है। फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और बजाज फिनसर्व के EMI स्टोर से खरीद पाएंगे। ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, फोन को 12 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। इसे मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर में लॉन्च किया गया है।

फोन को ऑफलाइन स्टोर जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, जियो एक्सक्लूसिव स्टोर, संगीता, विजय सेल्स, पूर्विका, बिग सी और LOT से भी खरीद सकते हैं। इसे ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेस्ट कार्ड से खरीदने पर 10% का कैशबैक भी मिलेगा। रिलायंस जियो इसे 10,000 रुपए के बेनीफिट के साथ बेच रही है। फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी मिल रहा है।

वीवो V20 प्रो 5G का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल-नैनो सिम सपोर्ट दिया है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ट फनटच 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.44-इंच की फुल HD+ एमोलेड नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL GW1 सेंसर f/1.89 लेंस के साथ आता है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर f/2.4 लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 44-मेगापिक्सल f/2.0 ऑटोफोकस प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकंडरी सेंसर दिया है। ये 105 डिग्री का एरिया कवर करता है।
  • फोन में 4,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS/ A-GPS/ NavIC और USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसका डायमेंशन 158.82x74.20x7.39mm और वजन 170 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 Pro 5G Launched in India With Snapdragon 765G SoC, Dual Selfie Camera: Price, Specifications

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...