Tuesday, December 1, 2020

मारुति ने सालाना आधार पर 1.7% की वृद्धि दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे November 30, 2020 at 10:13PM

ऑटो कंपनियों ने नवंबर महीने की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन्हें देखकर पता चलता है कि देश की ऑटो इंडस्ट्री में अब तेजी से रिकवरी हो रही है। पिछले महीने खत्म हुए फेस्टिव सीजन का फायदा भी ऑटो इंडस्ट्री को मिला है। मारुति सुजुकी के बिक्री के आंकड़े एक बार फिर बेहतर रहे हैं। साल दर साल के आधार पर कंपनी ने 1.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।

मारुति ने 1.53 लाख यूनिट बेची
मारुति सुजुकी ने बीते महीने 1,53,223 यूनिट बेची। कंपनी ने नवंबर 2019 में 1,50,630 यूनिट बेची थीं। यानी कंपनी ने बीते महीने 2593 यूनिट ज्यादा बेची। साल दर साल के आधार पर 1.7 प्रतिशत की ग्रोथ रही। हालांकि, अक्टूबर 2020 की तुलना में सेल्स डाउन रही। अक्टूबर महीने में कंपनी ने 1,82,448 यूनिट की बिक्री की थी। यानी नवंबर में 29225 यूनिट कम बिकी।

नवंबर 2020 में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,38,956 यूनिट की रही। इसमें ओरिजनल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चर (OMEs) की 5,263 यूनिट शामिल हैं। वहीं, कंपनी ने 9,004 यूनिट को एक्सपोर्ट भी किया।

टोयोटा की सेल्स में 2.4% की बढ़त
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बीते महीने साल दर साल के आधार पर 2.5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 8,508 यूनिट बेची। इस कंपनी ने बीते साल इसी महीने 8,312 यूनिट बेची थीं। फेस्टिव सीजन का फायदा कंपनी को मिला है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में 10 से 13 प्रतिशत की वृद्धि आई है। 2019 के मुकाबले इस फेस्टिव सीजन में रिटेल सेल्स में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टीकेएम के सेल्स एंड सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नवीन सोनी ने कहा, "धीरे-धीरे कंपनी की सेल्स में बढ़त देखने को मिल रही है। फेस्टिव सीजन में गाड़ी की डिमांड के चलते भी सेल्स बेहतर रही है।"

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी में 33% की बढ़त
एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने बीते महीने 33 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रैक्टर की कुल 10,165 यूनिट बेची। बीते साल कंपनी ने इसी महीने 7,642 यूनिट बेची थीं। इस दौरान कंपनी ने 30.9 प्रतिशत की डोमेस्टिक ग्रोथ के साथ 9,662 यूनिट बेची। नवंबर में उसने 7,379 यूनिट बेची थीं।

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने कहा, "डीलर और डिपो के स्टॉक में गिरावट जारी है। आने वाले महीनों में स्टॉक में सुधार होगा जिससे उद्योग में बढ़त रहेगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले महीने खत्म हुए फेस्टिव सीजन का फायदा भी ऑटो इंडस्ट्री को मिला है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...