Thursday, November 19, 2020

टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू से लेकर ईकोस्पोर्ट तक, कितनी सुरक्षित हैं ये 8 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखें लिस्ट November 18, 2020 at 11:12PM

ग्लोबल एनकैप (NCAP) क्रैश टेस्ट के अनुसार, सब-4-मीटर एसयूवी भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और इस विशेष तौर से इस सेगमेंट में भारत में बने कुछ सबसे सुरक्षित वाहन शामिल हैं। सेफ्टी के अलावा, ये कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ग्राहक के जेब पर ज्यादा भार न डाले बिना शानदार इंटीरियर स्पेस और फीचर्स भी प्रदान करते हैं।

आज के खरीदारों के बीच कार सेफ्टी के प्रति जागरुकता काफी बढ़ गई है। लोग वाहनों की सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर लोगों काफी सजग हो गए हैं और अब यह बातचीत का महत्वपूर्ण मुद्दा भी बना गया है। अगर आप भी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना की सोच रहे हैं, तो यहां हमने भारत में उपलब्ध सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट तैयार की है, वो भी उनकी सेफ्टी रेटिंग के साथ, ताकि कौन सी एसयूवी कितनी सेफ है, यह आप आसानी से तय कर सकें।

रेनो ने पेश किया किगर का कॉन्सेप्ट मॉडल, 2021 में सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी

1. महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 भारत में बनी सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे एडल्ट सेफ्टी के लिए शानदार 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग दी गई है। घरेलू बाजार में बनी यह एसयूवी, अपने सेगमेंट में 7 एयरबैग ऑफर करने वाली पहली कार है, जो एक शानदार सेफ्टी फीचर है।

लॉन्चिंग के एक महीने बाद ही लाख रुपए तक महंगी हुई एमजी ग्लॉस्टर, देखें वैरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्ट

2. टाटा नेक्सन

टाटा की छोटी क्रॉसओवर, एडल्ट सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय कार थी, जो कि काफी प्रभावशाली उपलब्धि थी। नेक्सन चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही। वर्तमान में, टाटा मोटर्स अपनी सभी कारों में सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है, और शायद यहीं वजह है कि टाटा की एंट्री-लेवल कार, जैसे टियागो और टिगोर को भी 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

सस्ती सेंट्रो से लेकर प्रीमियम एलांट्रा तक, हुंडई की इन 6 कारों पर मिल रहा है 1 लाख तक का डिस्काउंट; देखें लिस्ट

3. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

मारुति ब्रेजा को पहली बार 2016 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था, और पावरट्रेन में बदलाव को छोड़कर, वाहन काफी हद तक पहले जैसा ही है, हालांकि कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स जरूर देखने को मिलते हैं। मारुति के बेड़े में विटारा ब्रेजा, एकमात्र ऐसा वाहन है, जिसने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग (एडल्ट के लिए) हासिल की है। हालांकि, चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से कार को सिर्फ 2 स्टार ही मिल पाए, जो उम्मीद से कम है।

SUV की 11000 रु में हो रही बुकिंग, 5 लाख हो सकती है कीमत; 360 डिग्री कैमरा वाली सेगमेंट की पहली कार

4. टोयोटा अर्बन क्रूजर
टोयोटा किर्लोस्कर ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अर्बन क्रूजर को लॉन्च किया है, जो मारुति ब्रेजा का एक रीबैज्ड वर्जन है। दो वाहनों में एक ही अंडरपिनिंग है, और एक ही बॉडी पैनल भी हैं। यहां तक ​​कि ऑन-बोर्ड सेफ्टी फीचर्स भी समान ही हैं। ऐसे में, ब्रेजा की सेफ्टी रेटिंग को सीधे अर्बन क्रूजर पर भी लागू करना चाहिए।

5. फोर्ड ईकोस्पोर्ट

रेनो ने पेश किया किगर का कॉन्सेप्ट मॉडल, 2021 में सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी

इंडिया-स्पेक फोर्ड ईकोस्पोर्ट का अभी तक ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश-टेस्ट नहीं किया गया है, इसलिए इसकी सुरक्षा रेटिंग फिलहाल उपलब्ध नहीं है। लेकिन, यूरो एनकैप ने 2013 में वाहन की टेस्टिंग की थी और जैसा कि अंडरपिनिंग अभी भी एक ही है, इसलिए सेफ्टी स्कोर अभी भी मान्य है। यूरो-स्पेक मॉडल ओवरऑल 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में कामयाब रहा था। 2018 में, एनएचटीएसए (नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, यूएसए) ने वाहन को 4-स्टार ओवरऑल सुरक्षा रेटिंग दी थी। हम अपने अंतिम निर्णय को तब तक सुरक्षित रखेंगे जब तक कि भारतीय मॉडल का परीक्षण नहीं हो जाता।

मारुति एस-प्रेसो को क्रैश टेस्ट में नहीं मिला कोई स्टार, जानिए हुंडई i10 निओस और किआ सेल्टॉस हैं कितना सुरक्षित?

6. हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू को इसके भारत-स्पेक अवतार में परखा नहीं गया है। हालांकि, इसके यूएस-स्पेक वर्जन को शानदार सेफ्टी स्कोर प्राप्त हुए हैं। इसे IIHS (इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट फॉर हाइवे सेफ्टी, यूएसए) द्वारा "टॉप सेफ्टी पिक" टाइटल से सम्मानित किया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-स्पेक मॉडल ने ऑस्ट्रेलियन एनकैप टेस्ट में एडल्ट के लिए 4-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। हमें यह जानने के लिए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट के परिणामों का इंतजार करना होगा कि भारत-स्पेक मॉडल अपनी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कितना सुरक्षित है।

सब-4 मीटर एसयूवी सेफ्टी रेटिंग

मॉडल एडल्ट सेफ्टी चाइल्ड सेफ्टी
1. महिंद्रा XUV300 5 स्टार्स 4 स्टार्स
2. टाटा नेक्सन 5 स्टार्स 3 स्टार्स
3. मारुति सुजुकी ब्रेजा 4 स्टार्स 2 स्टार्स
4. टोयोटा अर्बन क्रूजर 4 स्टार्स* 2 स्टार्स*
5. फोर्ड ईकोस्पोर्ट 4 स्टार्स (यूरो एनकैप रेटिंग)
6. हुंडई वेन्यू 4 स्टार्स (ऑस्ट्रेलियन एनकैप रेटिंग)
7. किआ सोनेट फिलहाल टेस्टिंग होना बाकी है
8. होंडा WR-V फिलहाल टेस्टिंग होना बाकी है

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का XM+ वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें नए इंफोटेनमेंट के साथ कई एडिशन फीचर्स जोड़े गए

7. किआ सोनेट
किआ सोनेट एक नया प्रोडक्ट है, जिसे महज कुछ महीने पहले ही पेश किया गया है। अभी तक किसी भी सेफ्टी अथॉरिटी ने इसे टेस्ट नहीं किया है। लेकिन जैसा कि यह हुंडई वेन्यू के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और एक समान ही सेफ्टी फीचर्स ऑफर करता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों वाहनों को एक समान ही होना चाहिए, यदि सेफ्टी स्कोर एक समान नहीं हुए तो।

8. होंडा WR-V
होंडा WR-V को 2017 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी सेफ्टी अथॉरिटी द्वारा वाहन का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। यह तीसरी पीढ़ी की होंडा फिट हैचबैक (या जैज) पर आधारित है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक मॉडल के लिए डिसेंट सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है, हालांकि दिलचस्प बात यह है कि भारत-स्पेक मॉडल का परीक्षण भी नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हुंडई वेन्यू को इसके भारत-स्पेक अवतार में परखा नहीं गया है। हालांकि, इसके यूएस-स्पेक वर्जन को शानदार सेफ्टी स्कोर प्राप्त हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...