Tuesday, November 17, 2020

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 2 और बुक 3, देखें वैरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट November 16, 2020 at 09:47PM

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को भारत में सरफेस गो 2 और सरफेस बुक 3 लॉन्च करने की घोषणा की। दोनों डिवाइस क्रमशः 42,999 रुपए और 156,999 रुपए की शुरुआती कीमत के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन्हें कमर्शियल अथॉराइज्ड री-सेलर, रिटेलर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा।

सरफेस गो 2: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • सरफेस गो 2 की बात करें तो, नए डिवाइस का डिजाइन पुराने मॉडल के समान ही है लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। सरफेस गो 2 में 10.5 इंच का बड़ा पिक्सल-सेंस डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि नए डिवाइस में पहले से बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। इंटेल 8th-जनरेशन कोर एम प्रोसेसर की बदौलत यह पुराने मॉडल की तुलना में 64% तेज परफॉर्म करता है।
  • सरफेस गो 2 स्टूडियो माइक डुअल-माइक्रोफोन सॉल्यूशन के साथ आता है, जो बेहतर वॉयस क्लेरिटी देने के लिए पॉपुलर है।
  • इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है, साथ ही एक नया कैमरा ऐप है जो यूजर के डॉक्युमेंट्स और व्हाइट-बोर्ड को स्कैन करने की अनुमति देता है।
  • खास बात यह भी है कि यह सरफेस पेन सपोर्ट के साथ आता है।
  • यूजर टाइप कवर और एक्सेसरीज के साथ सरफेस गो को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं, जो प्लेटिनम, ब्लैक, पॉपी रेड और आइस ब्लू समेत कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

फ्री वाई-फाई का लालच देकर अब हैकर नहीं चुरा पाएंगे निजी डेटा, बस फोन में ऑन करना होगा यह सेटिंग

एपल ने अपने होममेड प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया मैकबुक प्रो, MacBook Air और मैक मिनी; बुकिंग शुरू

सरफेस बुक 3: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • अब बात करते हैं सरफेस बुक 3 की। पुराने मॉडल की तुलना में थर्ड-जनरेशन सरफेस लैपटॉप में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलती है।
  • माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि सरफेस बुक 3 एक बार फुल चार्ज करने पर 17.5 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
  • सरफेस बुक 2 की तुलना में बुक 3 में बैटरी आउटपुट 50% तक बेहतर है।
  • सरफेस बुक 3, 13-इंच और 15-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है, जो पिक्सल-सेंस डिस्प्ले तकनीक से लैस है।
  • सरफेस बुक 3, NVIDIA GeForce GTX या क्वाड्रो RT3 GPU के साथ 10th-जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर पर चलता है।
  • टॉप-एंड मॉडल 32GB रैम को भी सपोर्ट कर सकता है।

भारत में बढ़ रहा डिस्प्ले वाले स्मार्ट स्पीकर का क्रेज, साल के अंत कर 7.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकने की उम्मीद

मॉडल वाइज प्राइस लिस्ट

मॉडल वैरिएंट कीमत
सरफेस गो 2 P/4/64GB 42,999 रुपए
M/4/64GB 47,599 रुपए
P/8/128GB 57,999 रुपए
M/8/128GB 63,499 रुपए
सरफेस बुक 3 13 इंच i5/8/256GB 1,56,299 रुपए
13 इंच i7/16/256GB 1,95,899 रुपए
13 इंच i7/32/512GB 2,37,199 रुपए
13 इंच i7/32/1TB 2,59,299 रुपए
15 इंच i7/16/256GB 2,20,399 रुपए
15 इंच i7/32/512GB 2,66,499 रुपए
15 इंच i7/32/1TBGB 2,86,199 रुपए
15 इंच i7/32/512 Qdr 3,21,899 रुपए
15 इंच i7/32/1TB QdrCOMM 3,40,399 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Microsoft Surface Go 2, Surface Book 3 now available in India, check price, key specs, and more

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...