वीवो ने हाल ही में नए वीवो V20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्मार्टफोन से ही व्लॉगिंग (Vlogging) या प्रोफेशनल और मैक्रो फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं, साथ ही वीवो ने इसकी कीमत भी कुछ इस तरह से रखी है ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके।
फोन में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो इस सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन में शायद ही देखने को मिले। फोन अपने खूबसूरत बैक पैनल की वजह से काफी सुर्खियों में है, जिसमें मल्टीपल कलर पैटर्न मिल जाता है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं फोन में क्या नया मिलने वाला है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किस फोन से होगा।
वीवो V20 स्मार्टफोन: कितनी है कीमत?
- कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। बेस वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत 24990 रुपए है।
- टॉप वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत 27990 रुपए है।
- यह सनसेट मेलोडी, मूनलाइट सोनाटा और मिडनाइट कलर में उपलब्ध है।
- इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहली सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
वीवो V20 स्मार्टफोन: क्या है फोन का बेस्ट पार्ट?
पहला: स्लिम और लाइटवेट डिजाइन
- फोन काफी हैंडी है, इसे एक हाथ से बिना किसी परेशानी के आराम से ऑपरेट किया जा सकता है। यह सिर्फ 171 ग्राम वजनी है।
- ओवरऑल डायमेंशन की बात करें तो मिडनाइट जैज और मूनलाइट सोनाटा कलर वैरिएंट का डायमेंशन 161.30X74.20X7.38 एमएम है।
- सनसेट मेलोडी कलर वैरिएंट का डायमेंशन 161.30X74.20X7.48 एमएम है। यानी फोन 7.38 एमएम तक पतला है।
- सबसे दिलचस्प है इसका बैक पैनल, जिसमें अलग-अलग कलर पैटर्न मिल जाते हैं।
- यह मैट फिनिश के साथ आता है और यही कारण है कि अफोर्डेबल फोन होने के बावजूद यह फ्लैगशिप फोन का फील देता है।
- डिस्प्ले न सिर्फ स्क्रैच प्रूफ है बल्कि खास तरह की AF कोटिंग से बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट के निशान भी नहीं बनने देती।
दूसरा: फोन का डिस्प्ले
- फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है।
- एमोलेड डिस्प्ले होने की वजह से इसमें काफी बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। धूप में डिस्प्ले की विजिबिलिटी बनी रहती है।
- डिस्प्ले में 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, एचडीआर 10 सपोर्ट और 90.37% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिल जाता है।
तीसरा: कैमरा सेटअप और डुअल व्यू मोड
- फोन में दमदार कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल (ऑटोफोकस) मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का मल्टी-फंक्शन कैमरा (जो सुपर वाइड एंगल, सुपर मैक्रो और सुपर बोकेह का काम करता है) और 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा मिल जाता है।
- रियर कैमरे में मोशन ऑटोफोकस, आई ऑटोफोकस, बॉडी/ऑब्जेक्ट ऑटोफोकस, सुपर नाइट मोड, सुपर वाइड एंगल नाइट मोड, ट्राइपॉड नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो, बोकेह पोर्ट्रेट, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
- फ्रंट में 44 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें आई ऑटोफोकस, सुपर नाइट सेल्फी, सेल्फी ऑरा स्क्रीन लाइट, स्टैडीफेस सेल्फी वीडियो, स्लो-मो सेल्फी वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
- डुअल-व्यू मोड से एक ही समय में रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है साथ ही सेल्फी कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
चौथा: रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन
- फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं और दोनों में ही 8 जीबी रैम है। बेस मॉडल में 128 जीबी और टॉप मॉडल में 256 जीबी स्टोरेज मिलता है।
- देखा जाए तो फोन में न स्टोरेज का टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी न हैंग होनी की समस्या बनेगी। 8 जीबी रैम से न सिर्फ गेमिंग में बल्कि मल्टीटास्किंग में भी मदद मिलेगी।
- फोन को 8nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ओएस है, जो फनटच ओएस 11 पर बेस्ड है।
वीवो V20 स्मार्टफोन: बाजार में कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?
वीवो V20 की शुरुआती कीमत 24990 रुपए है, जो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। इस कीमत में इसी रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन उपलब्ध है। चलिए स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझते हैं कौन कितना दमदार है..
वीवो V20 | रियलमी X3 सुपरजूम | |
डिस्प्ले साइज | 6.44 इंच | 6.6 इंच |
डिस्प्ले टाइप | FHD+ AMOLED | FHD+ IPS LCD विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट |
ओएस | एंड्रॉयड 11 | एंड्रॉयड 10 |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 720G | स्नैपड्रैगन 855+ |
रैम+स्टोरेज | 8+128GB/8+256GB | 8+128GB/12+256GB |
रियर कैमरा | 64+8+2MP | 64+8+8+2MP |
फ्रंट कैमरा | 44MP | 32MP+8MP |
बैटरी | 4000mAh विद 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट | 4200mAh विद 30W डार्ट चार्ज |
- टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन वीवो V20 को न सिर्फ तगड़ी टक्कर देता है बल्कि कई मायनों में उससे आगे भी है।
- डिस्प्ले की ही बात करें तो वीवो V20 में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जबकि X3 सुपरजूम में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो वीवो V20 लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जबकि X3 सुपरजूम में एंड्रॉयड 10 से काम चलाना पड़ेगा।
- प्रोसेसर के मामले में रियलमी X3 सुपरजूम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ वीवो V20 से कहीं आगे है, क्योंकि V20 में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलेगा।
- रियर कैमरे के मामले में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ रियलमी X3 सुपरजूम आगे है। इसमें 64+8+8+2MP के चार कैमरे हैं। खास बात यह है कि इसमें 60x तक का जूम सपोर्ट मिल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP+8MP के दो कैमरे हैं। वहीं, वीवो V20 में 64+8+2MP के सिर्फ तीन कैमरे हैं। सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो आई ऑटोफोकस तकनीक को सपोर्ट करता है। इसके सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- बैटरी की बात करें तो यहां भी रियलमी X3 सुपरजूम 4200mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आगे हैं जबकि वीवो V20 में 4000mAh बैटरी है। दोनों में ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
- देखा जा सकता है कि दोनों ही फोन एक दूसरे के काफी तगड़े कॉम्पीटिटर है। ऐसे में अगर आप फ्रेश और अपीलिंग लुक वाले फोन के साथ जाने चाहते हैं और डुअल-व्यू मोड से वीडियोग्राफी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो वीवो V20 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर ज्यादा कैमरे, ज्यादा जूम और बड़ी बैटरी और स्क्रीन चाहिए तो रियलमी X3 सुपरजूम अच्छा विकल्प हो सकता है।
ये भी पढ़ सकते हैं..
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.