सैमसंग ने अपने 'होम, फेस्टिव होम' ऑफर की घोषणा कर दी है। ऑफर के तहत कंपनी टीवी, फ्रिज समेत कई होम अप्लायंसेस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही दिवाली के लिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 20 हजार रुपए तक का कैशबैक और मुफ्त स्मार्टफोन पाने का मौका भी दिया जा रहा है। ऑफर शुरू हो चुका है और 20 नवंबर 2020 तक चलेगा। ग्राहक टीवी खरीदने पर सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, गैलेक्सी S20 अल्ट्रा, गैलेक्सी A21 या गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते हैं।
सैमसंग 'होम, फेस्टिव होम': किस प्रोडक्ट पर क्या ऑफर
- ऑफर की अवधि के दौरान, सैमसंग QLED 8K टीवी रेंज के 85-इंच, 82-इंच और 75-इंच मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को एक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड मिलेगा जिसे पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फोन की कीमत 1.74 लाख रुपए है। ऑफिशियल साइट पर QLED 8K टीवी के 85-इंच मॉडल की कीमत 14,49,990 रुपए, 82-इंच मॉडल की कीमत 12,69,990 रुपए और 75-इंच मॉडल की कीमत 8,99,990 रुपए है।
- हालांकि, 75 इंच या उससे बड़े QLED टीवी मॉडल की खरीदारी पर, ग्राहकों को एक सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा मिलेगा जिसकी कीमत वर्तमान में 97,999 रुपए है।
- 55-इंच QLED और 65-इंच UHD TV मॉडल की खरीदारी करने पर सैमसंग गैलेक्सी A21s मिलेंगे जिसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि टीवी के साथ कौन सा वैरिएंट दिया जाएगा।
- 65-इंच QLED, QLED 8K और 70-इंच और उससे बड़े क्रिस्टल 4K UHD टीवी मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी A31 मिलेगा। वर्तमान में फोन की कीमत 19,999 रुपए है।
- इसके अलावा, सैमसंग ग्राहकों को 20 हजार रुपए तक का कैशबैक और 990 रुपए की आसान ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी दे रही है। पैनल पर तीन साल की वारंटी (1+2 साल एक्सटेंडेड) के साथ-साथ QLED टीवी पर 10 साल की स्क्रीन बर्न-इन वारंटी भी दे रही है। सैमसंग सभी टीवी मॉडल पर ओटीटी और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर कुछ डील्स दे रही है।
- इसके अलावा, ग्राहक सैमसंग के स्पेस-मैक्स फैमिली हब रेफ्रिजरेटर खरीदने पर एक सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट मुफ्त मिलेगा। साइड-बाय-साइड और फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर मॉडल पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक भी है जिसे आसान ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है, जो साइड-बाय-साइड मॉडल के लिए 2,490 रुपए और फ्रॉस्ट-फ्री मॉडल के लिए 990 रुपए है।
ये भी पढ़ सकते हैं
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.