Tuesday, October 20, 2020

रास्पबेरी ने लॉन्च किया पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 पीसी, शुरुआती कीमत सिर्फ 1833 रुपए; इसे 8GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे October 19, 2020 at 07:23PM

कैंब्रिज (इंग्लैंड) की कंपनी रास्पबेरी ने नया पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 पेश किया है। इस कम्प्यूटर की शुरुआती कीमत महज 25 डॉलर (करीब 1,833 रुपए) तय की गई है। रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 3+ की सक्सेस के बाद इसे लॉन्च किया गया है। इसे रैम और साइज के 32 अलग वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

इसमें 64-बिट 1.5GHz क्वाड-कोर BCM2711 प्रोसेसर दिया है, जिसे रास्पबेरी पी 4 आई में इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कहा कि रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 इसका सबसे अच्छा और पावरफुल मॉड्यूल है। बता दें कि रास्पबेरी ने ऐसे कई कम्प्यूटर बनाए हैं।

रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 की कीमत

  • रास्पबेरी पी मॉड्यूल 4 (1GB रैम) : 25 डॉलर (करीब 1,833 रुपए)
  • रास्पबेरी पी मॉड्यूल 4 (8GB रैम, 32GB फ्लैश स्टोरेज) : 90 डॉलर (करीब 6,598 रुपए)
  • इसमें अलग-अलग रैम, फ्लैश मेमोरी और वायरलेस कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन मिलेंगे।

रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 के स्पेसिफिकेशन

  • रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 स्पोर्ट्स डुअल HDMI इंटरफेस, 4K रेजोल्यूशन और सिंगल-लेन PCI एक्सप्रेस 2.0 इंटरफेस दिया है। इसमें डुअल MIPI DSI डिस्प्ले और डुअल MIPI CSI-2 कैमरा इंटरफेस दिए हैं। इसमें 28 GPIO पिन दी हैं। इसे 1GB, 2GB, 4GB या 8GB LPDDR4-3200 SDRAM और 8GB, 16GB या 32GB eMMC फ्लैश स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • वीडियो की बात करें, तो ये वीडियोकोर VI ग्राफिक्स, ओपन GL ES 3.x, 4Kp60 हार्डवेयर डीकोड H.265 (HEVC) वीडियो को सपोर्ट करता है। वहीं, 1080p60 हार्डवेयर डीकोड और 1080p30 हार्डवेयर एनकोड H.264 (AVC) वीडियो को सपोर्ट करता है।
  • रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 में ऑप्शनल 2.4GHz + 5GHz 802.11b/g/n/ac वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी दी है। ये गीगाबिट इथरनेट PHY के साथ IEEE 1588 को सपोर्ट करता है।

कम्प्यूट मॉड्यूल 4 IO बोर्ड
इसमें नया IO (इनपुट-आउटपुट) बोर्ड दिया है। जिसमें स्टैंडर्ड कनेक्टर्स वाला इंटरफेस मिलेगा। इसमें दो फुल साइज HDMI पोर्ट, गीगाबिट इथरनेट जैक, दो USB 2.0 पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड सॉकेट, PCI एक्सप्रेस सॉकेट, 40-पिन GPIO कनेक्टर, 12V पावर इनपुट जैक, कैमरा एंड डिस्प्ले कनेक्टर और रियल टाइम क्लॉक बैटरी के साथ दी है। इस IO बोर्ड की कीमत 35 डॉलर (करीब 2,566 रुपए) है।

क्या है रास्पबेरी कम्प्यूटर?
रास्पबेरी जो कम्प्यूटर बनाती है वो एक चिप या किसी मदरबोर्ड की तरह होते हैं। ये चिप इतनी छोटी होती है कि पॉकेट में भी आसानी से आ जाती है। इसके लिए मॉनीटर, कीबोर्ड, माउस, पावर एडॉप्टर अलग से चाहिए होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें अलग-अलग रैम, फ्लैश मेमोरी और वायरलेस कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन मिलेंगे

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...