Wednesday, October 28, 2020

अवास्ट ने गूगल प्ले स्टोर पर 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की, कहा- डाउनलोड होते ही ये यूजर को जबरन विज्ञापन दिखाते हैं October 27, 2020 at 08:44PM

गेमिंग के शौकीन हैं तो अब आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अवास्ट ने गूगल प्ले स्टोर में 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की है, जिनमें एडवेयर (adware) जैसे विशेषताएं मिली हैं। प्ले स्टोर पर ये गेम्स खुद को मजेदार और टाइमपास के रूप में पेश करते हैं, लेकिन वास्तव में अनचाहे और जबरन विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं, जो यूजर को इसी तरह के अन्य ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए आकर्षित करते हैं। लगभग सभी गेम अभी भी डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं।

अवास्ट द्वारा पहचाने गए ये 21 ऐप और गेम्स एडवेयर की श्रेणी में आते हैं। हालांकि, ये ऐप और गेम्स डेटा चोरी नहीं करते हैं या अन्य संवेदनशील गतिविधि नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी रेवेन्यू जनरेट करने के लिए ये यूजर को जबरन में विज्ञापन दिखाते हैं। एक बार जब ये ऐप एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाते हैं, उसके बाद ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं।

अब तक इन्हें 80 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है

  • सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक इन ऐप और गेम्स को लगभग आठ मिलियन (80 लाख) बार डाउनलोड किया जा चुका है। कुछ यूजर्स ने बताया कि इनमें से कुछ के डाउनलोड पेज पर यूट्यूब विज्ञापनों के माध्यम से उनका ध्यान आकर्षित किया गया, जो वास्तव में मौजूदा ऐप की तुलना में एक अलग गेम का वादा करता है। गेम को डाउनलोड करने के बाद, विज्ञापनों ने उनके फोन को भरना शुरू कर दिया।
  • एडवेयर डेवलपर्स लंबे समय से सोशल मीडिया चैनलों का तेजी से उपयोग कर रहे हैं। इस बार, यूजर की रिपोर्ट है कि उन्हें यूट्यूब पर गेम को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों के लिए टार्गेट किया गया था। अवास्ट थ्रेट एनालिस्ट जैकब वावरा ने कहा कि- सितंबर में, हमने देखा कि टिकटॉक के माध्यम से एडवेयर फैल गया।

डिवाइस से इन्हें हटाना भी मुश्किल
इस प्रकार के सॉफ्टवेयर खुद को एक सुरक्षित और उपयोगी एप्लिकेशन के रूप में प्रदर्शित करते हैं, लेकिन कई अनचाहे विज्ञापनों को दिखाते हैं। यूजर अपने डिवाइस से इन्हें न हटा सके इसके लिए वे कुछ रणनीतियों को अपनाते हैं जैसे कि उनके आइकन को छिपाना और रिलेवेंट अपीयरेंस के साथ विज्ञापन प्रदर्शित करना, जिससे उन्हें पहचानना और निकालना मुश्किल हो जाता है।

अवास्ट ने इन एडवेयर ऐप्स की पहचान की
रिपोर्ट के मुताबिक, अवास्ट द्वारा पहचान की गई 21 ऐप्स की जांच की जा रही है। ये हैं: शूट देंम, क्रश कार, रोलिंग स्क्रॉल, हेलीकाप्टर हमला, असासियन लीजेंड, हेलीकाप्टर शूट, रग्बी पास, फ्लाइंग स्केटबोर्ड, आयरन इट, शूटिंग रन, प्लांट मॉन्स्टर, फाइंड हिडन, फाइंड 5 डिफरेंस, रोटेट शेप, जंप जंप, फाइंड द डिफरेंस-पज़ल गेम, स्वे मैन, मनी डिस्ट्रॉयर, डेजर्ट अगेंस्ट, क्रीम ट्रिप, प्रॉप्स रेस्क्यू



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस प्रकार के सॉफ्टवेयर खुद को एक सुरक्षित और उपयोगी एप्लिकेशन के रूप में प्रदर्शित करते हैं, लेकिन कई अनचाहे विज्ञापनों को प्रदर्शित करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...