Saturday, October 3, 2020

गूगल प्ले स्टोर ने 17 खतरनाक ऐप्स को किया रिमूव; जानिए इन ऐप्स के बारे में? October 03, 2020 at 04:33AM

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड 17 ऐप्स को हटा दिया है। कैलिफोर्निया स्थित एक आईटी सुरक्षा कंपनी ने 17 खतरनाक मैलवेयर है जो पिछले काफी महीने से प्ले स्टोर पर ऐप्स को इन्फेक्ट कर रहा है। जोकर कोई नया मैलवेयर नहीं है बल्कि हाल ही में कई ऐप डिवेलपर्स ने भी इसकी जानकारी दी है।

इससे पहले भी कंपनी ले चुकी है एक्शन

बता दें कि जोकर से इन्फेक्टेड 11 ऐप्स को गूगल ने जुलाई में प्ले स्टोर से हटाया था। इसके बाद सितंबर की शुरुआत में 6 और ऐप्स को हटाया गया था। अब कंपनी 17 और ऐप्स जो कि इस मैलवेयर से इन्फेक्टेड हुए हैं, उसे अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है।

ऐप को 1,20,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है

17 नए ऐप्स का पता कैलिफोर्निया की एक IT सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ने लगाया है। Zscaler ने इन 17 ऐप्स का पता लगाया और पाया कि ये ऐप्स जोकर से इन्फेक्टेड हैं। खबरों के मुताबिक, इन 17 ऐप्स को 1,20,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है और अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप ऐसे किसी ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी डिलीट कर दें। गूगल ने इसी साल एक ब्लॉग पोस्ट में अपनी नई पॉलिसी की जानकारी दी थी।

क्‍या है जोकर मैलवेयर?

जोकर एक मलीशस बॉट है। यह यूजर के फोन में नया मैलेवयर डाउनलोड करने में सक्षम है। एक बार फोन में डाउनलोड होने के बाद यह मैलवेयर यूजर्स के मोबाइल नंबर से कई तरह का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खुद ही क्लिक कर देता है। खास बात यह है कि यूजर को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इसमें काफी छोटे और छिपे हुए कोड का इस्‍तेमाल होता है, जिसकी वजह से जोकर का पता लगा पाना काफी मुश्किल हो।

पेड सर्विस पर सब्सक्राइब कर देता है

इन मैलवेयर का काम SMS पर फर्जी क्लिक करना होता है, जिससे ये यूजर्स के अकाउंट से अनचाही प्रीमियम पेड सर्विस पर सब्सक्राइब कर देता है। इसके बारे में यूजर को कोई जानकारी नहीं होती है। इन स्पाईवेयर को SMS मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट और फोन की जानकारियों को चुराने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये हैं 17 ऐप्स की लिस्ट-

  1. All Good PDF Scanner
  2. Mint Leaf Message-Your Private Message
  3. Unique Keyboard – Fancy Fonts & Free Emoticons
  4. Tangram App Lock
  5. Direct Messenger
  6. Private SMS
  7. One Sentence Translator – Multifunctional Translator
  8. Style Photo Collage
  9. Meticulous Scanner
  10. Desire Translate
  11. Talent Photo Editor – Blur focus
  12. Care Message
  13. Part Message
  14. Paper Doc Scanner
  15. Blue Scanner
  16. Hummingbird PDF Converter – Photo to PDF
  17. All Good PDF Scanner


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google removes 17 apps with Joker Malware from Play Store: Here’s what you should do

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...