ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर फेस्टिव सेल शुरू होने वाली है, ऐसे में टेक कंपनी एपल भी कहां पीछे रहने वाली थी। कंपनी भी अपने एक आईफोन मॉडल पर बड़ी डील ऑफर कर रही है। तो दूसरी ओर रियलमी ने भी अपनी इंडिपेंडेंट फेस्टिव सेल का ऐलान कर दिया है। तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं दोनों ही धमाकेदार डील्स के बारे में...
एपल ऑफर: आईफोन 11 के साथ एयरपॉड्स मुफ्त
- फोन खरीदने पर वायरलेस इयरफोन्स मुफ्त में मिल जाए, तो यहां सोने पे सुहागा वाली बात हो बिल्कुल फिट बैठती है। एपल भी कुछ ऐसा ही ऑफर दे रही है। कंपनी फ्लैगशिप आईफोन 11 की खरीद पर 14900 रुपए का एयरपॉड्स मुफ्त दे रही है। यह ऑफर अगले हफ्ते 17 अक्टूबर से शुरू होगा।
- हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि 'फ्री एयरपॉड्स' वाला ऑफर कब तक चलेगा, हो सकता है कि एपल जल्द ही इसकी जानकारी दे लेकिन हमारा मानना है कि यह ऑफर सीमित समय अवधि के लिए हो सकता है।
- भारत में आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 68,300 रुपए है, जो इसके बेस 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर डिवाइस को 61,990 रुपए के प्राइस टैग के साथ लिस्टेड किया गया है।
- ई-कॉमर्स साइट इस समय एयरपॉड्स को 13,499 रुपए में बेच रही हैं। इसका मतलब है कि आईफोन 11 और एयरपॉड्स दोनों के लिए, आपको फ्लिपकार्ट या अमेजन पर कुल 75,489 रुपए खर्च करने होंगे। यदि आप एपल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से आईफोन 11 खरीद रहे हैं, तो आप 7,189 रुपए की बचत करेंगे।
- हालांकि, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन ग्रेट इंडियन सेल भी अगले हफ्ते शुरू होंगी। ऐसे में संभावना है कि एयरपॉड्स और आईफोन 11 की कीमतें घटेंगी। अमेजन पर एक हालिया बिक्री बैनर ने संकेत दिया कि आईफोन 11 50,000 रुपए से कम कीमत के साथ उपलब्ध होगा। इसलिए, यदि आप आईफोन 11 खरीदने में इंट्रेस्टेड हैं, तो आपको यह देखने के लिए थोड़ी रिसर्च करनी होगी कि फेस्टिव सेल शुरू होने पर कौन आपको कम कीमत में डिवाइस दे रहा है। चलिए अब नजर डालते हैं आईफोन 11 के बेसिक स्पेसिफिकेशंस पर...
डिस्प्ले साइज | 6.1 इंच |
डिस्प्ले टाइप | लिक्विड रेटिना एचडी (1792x828 पिक्सल) |
ओएस | आईओएस 13 |
प्रोसेसर | A13 बायोनिक चिपसेट |
रियर कैमरा | 12MP+12MP |
फ्रंट कैमरा | 12MP |
रियलमी ऑफर: टीवी-फोन पर 5000 रु. तक का डिस्काउंट
- रियलमी भी अपने प्लेटफॉर्म पर इंडिपेंडेंट फेस्टिव सेल होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी। कंपनी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये डिस्काउंट और ऑफर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से की गई खरीदी पर ही मान्य होंगे। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर विशेष बैंक ऑफर भी होंगे, साथ ही फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा प्रोडक्ट पर 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है।
- आइए ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं। 1000 रुपए के डिस्काउंट के बाद रियलमी C12 3GB+32GB मॉडल की कीमत 7999 रुपए होगी। रियलमी C15 3GB+32GB 8999 रुपए में उपलब्ध होगा और 4GB+64GB मॉडल 9999 रुपए में उपलब्ध होगा। रियलमी 6 6GB+64GB मॉडल सेल के दौरान 13999 रुपए में मिलेगा। हालांकि रियलमी 7i, 7 और 7 Pro पर कोई छूट नहीं है।
- रियलमी X3 के 6GB+128GB मॉडल पर 3000 रुपए की छूट मिलेगी। छूट के बाद इस डिवाइस को 21999 रुपए में खरीदा पाएंगे। जबकि, 3000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 8GB+128GB मॉडल 22999 रुपए में उपलब्ध होगा।
- कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए X3 सुपरजूम पर भी छूट देगी। 3000 रुपए की छूट के बाद X3 सुपरजूम का 8GB+128GB मॉडल 24999 रुपए जबकि इसके 12GB+256GB मॉडल को 29999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
- रियलमी X50 Pro पर 5000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान इसके 8GB+128GB मॉडल को 36999 रुपए और 12GB+256GB मॉडल 42999 रुपए में खरीद पाएंगे।
- इसके अलावा कंपनी अपने स्मार्ट टीवी पर भी 3000 रुपए का ऑफ दे रही है। सेल के दौरान 55 इंच के स्मार्ट टीवी एलईडी 4K की कीमत 39999 रुपए होगी।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.