Tuesday, October 13, 2020

मिलिए भारत के टाॅप-10 अमीर टेक अरबपतियों से; कोरोना संकट में इनकी संपत्ति दोगुनी हुई October 12, 2020 at 04:47PM

साल 2020 भारतीय उद्यमियों के लिए अब तक एक चुनौतीपूर्ण रहा है। कोरोनावायरस और लॉकडाउन ने कारोबारी गतिविधियों को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, महामारी के बावजूद बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का नेट मार्केट कैप दोगुनी तेजी से बढ़ी है। IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 ने भारत में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की। इसमें करीब 161 नए चेहरे हैं जो कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में खास जगह बनाई हैं।

आइए एक नजर डालते हैं भारत के टाॅप 10 टेक अरबपतियों पर-

  • शिव नाडर- HCL

रैंक - 1
नेट वेल्थ - 1,41,700 करोड़ रुपए

एचसीएल के शेयर की कीमत में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, शिव नाडर तकनीक के क्षेत्र में सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जुलाई 2020 में, शिव नाडर के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के बाद उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा ​​ने कंपनी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।

  • अजीम प्रेमजी- विप्रो इंटरप्राइजेज लिमिटेड

रैंक- 2

नेट वेल्थ - 1,14,400 करोड रुपए

इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो इंटरप्राइजेज लिमिटेड के संस्थापक अजीम प्रेमजी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 पर दूसरे सबसे अमीर टेक अरबपति हैं। परोपकारी अजीम प्रेमजी इस साल अमीर भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं।

  • जय चौधरी- Zscaler

रैंक- 3

नेट वेल्थ- 65,800 करोड रुपए

क्लाउड-आधारित सूचना सुरक्षा कंपनी के संस्थापक जय चौधरी तीसरे सबसे अमीर टेक अरबपति और भारत के 12 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। भारतीय-अमेरिकी अरबपति ने कई कंपनियों की स्थापना की है, इनमें एयर डिफेंस, CipherTrust, CoreHarbor और सिक्योरिटी आईटी हैं।

  • विजय शेखर शर्मा- पेटीएम

रैंक- 4

नेट वेल्थ- 23,000 करोड़ रुपए

पेमेंट कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भारत के चौथे सबसे अमीर टेक अरबपति हैं। 2019 की तुलना में 2020 में उनकी संपत्ति में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

  • बायजू रविंद्रन

रैंक- 5

नेट वेल्थ- 20,400 करोड़ रुपए

कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा फायदेमंद ऑनलाइन लर्निंग स्टार्टअप बायजू को हुआ है। 2020 में भारतीय अरबपति बायजू रविंद्रन को ऑनलाइन लर्निंग ऐप बायजू के लिए अब तक अबतक लगभग 10 हजार करोड़ रु. का निवेश मिल चुका है। इसके अलावा अन अकेडमी और अपग्रेड के भी वैल्यूएशन में इस साल नए निवेश के चलते दोगुना बढ़ोतरी देखी गई है। हाल ही में बायजू में तीन अमेरिकी कंपनियों ने नए निवेश का ऐलान किया है। अल्केन कैपिटल बायजू में 300 मिलियन डॉलर निवेश करेंगी।

  • एस गोपाल कृष्णन एंड फैमिली- इंफोसिस और एक्सिलर वेंचर्स

रैंक- 6

नेट वेल्थ- 18,100 करोड़ रुपए

इंफोसिस के सह-संस्थापकों में से एक एस गोपाल कृष्णन एंड फैमिली भारत के छठे सबसे अमीर टेक अरबपति हैं। वर्ष 2020 में इनकी कुल संपत्ति में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

  • एनआर नारायण मूर्ति एंड फैमिली- इंफोसिस

रैंक- 7

नेट वेल्थ- 16,400 करोड़ रुपए

इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति एंड फैमिली ने इस साल अपनी कुल संपत्ति में केवल 1 प्रतिशत जोड़ा है । इसके साथ ही वे इस साल भारत के दस सबसे अमीर टेक अरबपतियों में से एक बन गए हैं।

  • अनुराग जैन एंड फैमिली- Endurance टेक्नोलॉजी

रैंक- 8
नेट वेल्थ- 16,000 करोड़ रुपए

लीडिंग ऑटो कंपोनेंट निर्माता एंड्यूरेंस के अनुराग जैन एंड फैमिली की 2020 में नेटवर्थ में करीब 55 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।

  • भारत देसाई और नीरजा सेठी - सिंटेल

रैंक- 9

नेट वेल्थ- 15,700 करोड़ रुपए

आईटी कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल के सह-संस्थापक भारत देसाई और नीरजा सेठी की कुल संपत्ति में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

  • दिव्यांग तुराखिया- मीडिया.नेट

रैंक- 10
नेट वेल्थ- 14,000 करोड़ रुपए

प्रमुख ऑनलाइन विज्ञापन-तकनीकी कंपनी के संस्थापक, दिव्यांक भारत के शीर्ष 10 तकनीकी अरबपतियों में शामिल हैं। कुछ साल पहले, कंपनी को चीन के कंसोर्टियम, मिटेनो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा $ 900 मिलियन में अधिग्रहण किया गया था।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet the top 10 rich tech billionaires of India; Their wealth doubled during the Corona period

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...