Monday, October 5, 2020

इंफिनिक्स हॉट 10 में मिलती है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी? October 04, 2020 at 04:30PM

इंफिनिक्स ने बजट स्मार्टफोन के तौर पर हॉट 10 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन से खासतौर से ऐसी ऑडियंस को टार्गेट करना चाहती है, जो कंपनी कीमत में एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदना चाहता है, शायद इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत 10 हजार से भी कम रखी है।
इंफिनिक्स हॉट 10 में क्या कुछ नया मिलेगा, कौन से फीचर्स हैं,जो इसे खास बनाते हैं और क्या यह फोन वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं...

कितनी है इंफिनिक्स हॉट 10 की कीमत?
सबसे पहले फोन की कीमत की बात कर लेते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में पेश किया है, और इसकी कीमत 9999 रुपए है।
इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यह थोड़ा महंगा जरूर पड़ेगा क्योंकि ई-कॉमर्स साइट पर 256 जीबी कार्ड की कीमत कम से कम 3500 रुपए है।
इंफिनिक्स हॉट 10 चार कलर ओब्सीडियन ब्लैक, एम्बर रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: 5200mAh बैटरी
फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 23 घंटे वीडियो देखे जा सकते हैं या 41 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं या 19 घंटे लगातार गेम खेल सकते हैं या 18 घंटे लगातार इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है या 31 घंटे तक लगातार कॉलिंग की जा सकती है। इसमें 66 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

दूसरा: रैम और स्टोरेज
फोन में 6 जीबी DDR4 रैम है। मल्टी टास्किंग करना हो या गेमिंग, ज्यादा रैम हैंग होने की समस्या कम करेगी। साथ ही इसके 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज बेझिझक फोटो-वीडियो ग्राफी करने की आजादी देगी। बार-बार स्टोरेज खाली करने का टेंशन नहीं रहेगा।

तीसरा: प्रोसेसर

फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड है और इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर मिलता है। इसका AnTuTu Score- 191731 है जबकि मीडियाटेक G35 का स्कोर 107193 और स्नैपड्रैगन 665 का स्कोर 166126 है। इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है, जो हैवी गेम्स को भी आराम से लोड कर लेता है साथ ही गेमिंग के दौरान इसमें बढ़िया पावर एफिशिएंसी मिलती है।

चौथा: डिस्प्ले और कैमरा

  • फोन में 6.7 इंच का बड़ा HD+ LCD IPS पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 91.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, 480Nits ब्राइटनेस मिलता है, जो आई-केयर मोड से लैस है।
  • फोन में AI तकनीक पर बेस्ड चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो ऑब्जेक्ट की 8 सेमी नजदीक से क्लीयर फोटो लेता है। इसका अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक लो लाइट सेंसर मिलता है। फोन में क्वाड-एलईडी सेटअप है।
  • प्राइमरी कैमरे में ऑटो-सीन डिटेक्शन, सुपर नाइट मोड, डॉक्युमेंट मोड, कस्टम बोकेह, AI HDR, AI 3D ब्यूटी, पैनोरामा, एआर एनोमोजी और AI 3D बॉडी शेपिंग जैसे मोड मिलते हैं।
  • सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो AI HDR, AI पोर्ट्रेट, AI 3D फेस ब्यूटी, एआर एनोमोजी और वाइड सेल्फी सपोर्ट मिलता है। खास बात यह है अंधेरे में भी बेहतरीन सेल्फी ली जा सके इसके लिए डुअल एलईडी फ्लैश सेटअप दिया गया है।

बाजार में किससे होगा मुकाबला?
अगर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इंफिनिक्स हॉट 10 बाजार में पहले से मौजूद रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 से देखने को मिलेगी। रेडमी 9 प्राइम के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है तो रियलमी C15 के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। चलिए देखते हैं स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर है...

इंफिनिक्स हॉट 10 रेडमी 9 प्राइम रियलमी C15
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच 6.53 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ LCD IPS पंच-होल डिस्प्ले FHD+ HD+ LCD
ओएस XOS 7.0 बेस्ड एंड्रॉयड10 एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G70 मीडियाटेक हीलियो G80 मीडियाटेक हीलियो G35
रैम/स्टोरेज 6GB+128GB 4GB+64GB/4GB+128GB 3GB+32GB/4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB 512GB 256GB
रियर कैमरा 16MP+2MP+2MP+लो लाइट सेंसर 13MP+8MP+5MP+2MP 13MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP 8MP
बैटरी 5200mAh विद 18W FC(फास्ट चार्जिंग) 5020mAh विद 18W FC 6000mAh विद 18W FC
कीमत 6GB+128GB: 9999 रु.

4GB+64GB: 9999 रु.

4GB+128GB: 11,999 रु.

3GB+32GB: 9999 रु.

4GB+128GB: 10,999 रु.

  • कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि 9999 रुपए कीमत में सबसे ज्यादा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज इंफिनिक्स हॉट 10 में मिल रहा है। जबकि इतनी ही कीमत खर्च करने के बाद रेडमी 9 प्राइम में सिर्फ 4GB रैम या 64GB स्टोरेज और रियलमी C15 में सिर्फ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है।
  • बैटरी कैपेसिटी के मामले में रियलमी C15 6000mAh बैटरी के साथ सबसे आगे हैं जबकि इंफिनिक्स हॉट 10 5200mAh और रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh बैटरी मिलती है, तीनों में ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • कैमरे की बात करें तो इंफिनिक्स हॉट 10 में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है वहीं रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 दोनों में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलते हैं। तीनों में ही 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में रेडमी 9 प्राइम आगे हैं, इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जबकि इंफिनिक्स हॉट 10 और रियलमी C15 एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलते हैं।
  • देखा जाए, तो तीनों में ही बढ़िया स्मार्टफोन है लेकिन अगर आप 9999 रुपए के बजट में ज्यादा रैम और स्टोरेज चाहिए, तो यहां इंफिनिक्स हॉट 10 एक बढ़िया ऑप्शन दिखाई देता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. 9499 रुपए के मोटो E7 प्लस में है 6.5 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई इसे खरीदना चाहिए?

3. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infinix Hot 10 Review| Infinix Hot 10 gets 6 GB RAM and 128 GB storage, know Instead of Redmi 9 Prime and Realme C15, Would it make sense to spend 10 thousand rupees on Infinix Hot 10

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...