Monday, September 14, 2020

पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा? September 13, 2020 at 04:30PM

हाल ही में चीनी कंपनी पोको ने अपना नया स्मार्टफोन पोको M2 भारत में लॉन्च किया। कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो कम बजट में ज्यादा रैम, ज्यादा स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले वाला फोन खरीदना चाहते हैं। पोको M2 में क्या नया मिलेगा, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं, बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा और क्या यह वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों के इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं।

कितनी है पोको M2 स्मार्टफोन की कीमत?
सबसे पहले बात करते हैं फोन की कीमत की। फोन को स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में उतारा गया है। दोनों में 6 जीबी रैम है। इसमें पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड कलर मिलेंगे। 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10999 रुपए है जबकि 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 12499 रुपए का है।

फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: फोन का पहला बेस्ट पार्ट है इसका डिस्प्ले। 10999 रुपए कीमत में 6.53 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है, जो की फुल एचडी प्लस है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। जबकि ई-कॉमर्स साइट पर इसी कीमत के मोटो X4 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, इंफिनिक्स हॉट 7 प्रो में 6.19 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और रियलमी 1 में 6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। हालांकि रियलमी 1 को छोड़कर सभी स्मार्टफोन फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
दूसरा: फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट ही इसकी बैटरी। इस प्राइस बैंड में पोको M2 में 5000 एमएएच बैटरी मिल जाती है। बैटरी में 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
तीसरा: इस फोन का तीसरा सबसे बेस्ट पार्ट है इसकी रैम। कंपनी का कहना है कि यह 6 जीबी रैम वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन है। हालांकि ई-कॉमर्स पर और भी फोन है जो 10999 रुपए कीमत में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ कई फोन दिख रहे हैं लेकिन इनमें से अधिकतर या तो बंद हो चुके हैं या आउट ऑफ स्टॉक हैं।

बाजार में कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?
वर्तमान में बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी का नारजो 10 है। हालांकि इसकी कीमत 11999 रुपए है और इसमें 4 जीबी रैम मिलेगी। लेकिन दोनों के कई स्पेसिफिकेशन मिलते जुलते हैं। नीचे दी गई टेबल में देखिए स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर...

पोको M2 नारजो 10
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ HD+
सिम टाइप डुअल नैनो सिम डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G80 मीडियाटेक हीलियो G80
रैम/स्टोरेज 6GB+64GB,6GB+128GB 4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 512GB 256GB
रियर कैमरा 13MP+8MP+5MP+2MP 48MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 16MP
बैटरी 5000mAh विद 18W चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh विद 18W चार्जिंग सपोर्ट
कीमत

6GB+64GB: 10,999 रु.

6GB+128GB: 12,499 रु.

4GB+128GB: 11,999 रु.

हमारी राय

  • टेबल में देखा जा सकता है कि दोनों की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, प्रोसेसर, ओएस एक समान है। पोको M2 दो स्टोरेज मॉडल में मिलता है, तो नारजो 10 में सिर्फ एक ही मॉडल है।
  • पोको M2 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि नारजो 10 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। यानी कैमरे में नारजो 10 आगे है।
  • पोको M2 का टॉप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 12499 रुपए का है, जबकि नारजो 10 का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 11999 रुपए है, यानी नारजो सिर्फ 500 रुपए सस्ता है। ऐसे में अगर आपको कम रैम से प्रॉब्लम नहीं है और अच्छा कैमरा चाहते हैं तो नारजो 10 अच्छा विकल्प है, अगर ज्यादा रैम आपकी प्राथमिकता है तो पोको M2 खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ सकते हैं
1. 6799 रु. के रेडमी 9A में है 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई वैल्यू फोर मनी है यह फोन?

2. लो-बजट फोन के तौर पर लॉन्च हुआ है जिओनी मैक्स, कंपनी का दावा- इसमें है बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी, जानिए कीमत के हिसाब से दमदार है ये फोन?

3. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोको M2 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि नारजो 10 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...