Saturday, September 26, 2020

बार-बार चार्जिंग की प्रॉब्लम खत्म कर देंगे ये 5 स्मार्टफोन, दिनभर वीडियो देखने पर भी बैटरी नहीं होगी खत्म; इनसे दूसरा फोन भी हो जाएगा चार्ज September 25, 2020 at 09:30PM

मल्टी टास्किंग स्मार्टफोन यूजर्स के सामने कई बार बैटरी की प्रॉब्लम आने लगती है। खासकर, ट्रेवलिंग के दौरान बैटरी डिस्चार्ज होने के डर से फोन का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ता है। इसी वजह से कई यूजर्स अपने साथ पावरबैंक लेकर चलते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए मार्केट में पावरबैंक जितने पावरफुल स्मार्टफोन भी मौजूद हैं। हम यहां ऐसे ही 5 स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं।

10000mAh बैटरी का बैकअप

  • यदि आप PUBG जैसा एक्शन गेम खेलना पसंद करते हैं तब 10000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर इसे 22 घंटे तक खेल सकते हैं।
  • इतनी पावरफुल बैटरी पर 24 घंटे से ज्यादा वीडियो देख सकते हैं। वहीं, 5 दिन से ज्यादा गाने सुन सकते हैं।
  • आपको फोन पर बात करना पसंद है तब आप 50 घंटे यानी 2 दिन से भी ज्यादा देर तक बात कर सकते हैं।

1. ब्लैकव्यू BV9100


इस स्मार्टफोन में 13000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इससे 60 घंटे तक नॉनस्टॉप बात कर सकते हैं। फोन में 6.3-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें 16.0+0.3MP मेगापिक्सल का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये स्मार्टफोन IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

2. क्विकटेल K10000 MT6735


इस स्मार्टफोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 5.5-इंच HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। इसमें 13MP मेगापिक्सल का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1.0Ghz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

3. डूजी N100


इस स्मार्टफोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 5.9-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें 21MP+8MP मेगापिक्सल का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.0GHz हीलियो P23 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

4. ब्लैकव्यू BV9500 प्रो


इस स्मार्टफोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 5.7-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। इसमें 16.0+0.3MP मेगापिक्सल का रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.5GHz हीलियो P70 ऑक्टा-कोर 64bit प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

5. यूलेफोन पावर 5


इस स्मार्टफोन में 13000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 6.0-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। इसमें 21+5MP मेगापिक्सल का रियर और 8+5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.0GHz मीडियाटेक 6763 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7000mah battery smartphone in india on online store

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...