Friday, September 11, 2020

इस बार एपल कौन से प्रोडक्ट करेगी लॉन्च, कैसे हो सकते हैं नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12; इस एक खबर में जानिए इवेंट से जुड़ी हर डिटेल September 10, 2020 at 08:41PM

एपल अपने इस महीने होने वाले इवेंट से पर्दा उठा चुकी है। इस बार इवेंट को 'टाइम फाइल्स' का नाम दिया है। कंपनी का ये इवेंट 15 सितंबर को लोकल टाइम अनुसार सुबह 10 बजे (भारत में रात 10.30 बजे) शुरू होगा। इवेंट हर साल की तरह एपल हेडक्वॉर्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इस बार का इवेंट वर्चुअल होगा। ये पहला मौका है जब कंपनी वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने जा रही है।

एपल के इस इवेंट में हर साल हजारों डेवलपर्स शामिल होते थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार डेवलपर्स को वर्चुअली इवेंट कवर करना होगा। कोविड-19 के चलते पहले तो इवेंट के होने पर पर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस इवेंट कंपनी नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12 को लॉन्च करेगी या नहीं।

इस बार के इवेंट में क्या-क्या हो सकता है और आप कैसे इस इवेंट को देख सकते हैं। आइए जानते हैं...

एपल इवेंट लाइव देखने का तरीका

  • इस इवेंट को अपने यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने लाइव इवेंट का वीडियो लिंक शेयर कर दिया है। आपके यूट्यूब पर सबसे पहले Apple के ऑफिशियल पेज पर जाना है। यहां आपके लाइव वीडियो का लिंक मिल जाएगा। वीडियो पर जाकर आप रिमाइंडर ऑन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.apple.com/apple-events पर जाकर भी देखा जा सकता है। इस URL को अपने अपने स्मार्टफोन पर भी ओपन कर सकते हैं। ये वर्चुअल इवेंट कितनी देर तक चलेगा, इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

इन डिवाइस के लॉन्च होने की उम्मीद

  • हर साल एपल इवेंट से पहले कई टेक एक्सपर्ट इस बात की पुष्टि कर देते थे कि कंपनी कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। वहीं, इन प्रोडक्ट का स्पेसिफिकेशन कैसा हो सकता है, लेकिन इस बार अब तक प्रोडक्ट की लिस्ट पर सस्पेंस बना है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लीक हुई कुछ डिटेल के मुताबिक इवेंट में एपल वॉच सीरीज 6, नया आईपैड एयर 4, एयरपॉड, एयरटैग और शायद आईफोन 12 को लॉन्च किया जा सकता है।
  • आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया जाता है तब इसमें 4 मॉडल पेश किए जा सकते हैं। इसमें 5.4 इंच वाला आईफोन 12, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच वाला आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल होंगे। आईफोन 12 की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी, इस बात को कंपनी कंफर्म कर चुकी है। दरअसल, शिपमेंट को लेकर अभी कुछ प्रॉब्लम चल रही हैं।
  • इस इवेंट में कंपनी नई वॉच सीरीज 6 को लॉन्च करेगी। इसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ उतारा जा सकता है। वॉच ओएस 7 में स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सीरीज 6 को अपग्रेडेड प्रोसेसर और इम्प्रूव्ड बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जा सकता है।
  • कंपनी एंट्री-लेवल एपल वॉच भी इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इसे एपल SE नाम दिया जाएगा। कंपनी SE सीरीज के तहत किफायती प्रोडक्ट लॉन्च करती है। ये वॉच सीरीज 6 जैसी हो सकती है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी अलग हो सकती है।
  • एपल इवेंट में अपने सबसे यूनिक प्रोडक्ट एयरटैग्स से पर्दा उठा सकती है। ये एक ट्रैकर टाइल्स है जो लंबे समय से चर्चा में है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। यह डिवाइस खोए हुए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को ढूंढने में मदद करेगी।
  • कंपनी अपने नए आईपैड एयर 4 से भी पर्दा उठा सकती है। इसका डिजाइन आईपैड प्रो से मिलता जुलता हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
  • इवेंट में नए एयरपॉड्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये एयरपॉड्स का सबसे सस्ता वर्जन हो सकता है। साथ ही, आईपैड एयर, होम पॉड और एपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स भी लॉन्च हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का ये इवेंट 15 सितंबर को लोकल टाइम अनुसार सुबह 10 बजे (भारत में रात 10.30 बजे) शुरू होगा

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...