महिंद्रा ने माराजो का बीएस 6 मॉडल कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया। इससे साथ ही माराजों में कुछ अपग्रेड तो कुछ संशोधन भी देखने को मिले, जिसमें कंपनी ने लाइनअप को अब केवल तीन ट्रिम्स को सुव्यवस्थित कर दिया है। यानी माराजो को अब सिर्फ M2, M4+ और M6+ ट्रिम के साथ सात (मध्य पंक्ति के कैप्टन सीट्स) या आठ-सीट (मध्य-पंक्ति बेंच) केबिन कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। बाद के दो ट्रिम्स लाइन-अप के लिए नए हैं जबकि पहले से उपलब्ध M4, M6 और पूरी तरह से लोड किए गए M8 ट्रिम्स को बंद कर दिया गया है।
यहां आपको बता रहे हैं कि बीएस 6 महिंद्रा माराजो के किस वैरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे:
महिंद्रा माराजो M2 (11.25 लाख रुपए [7 और 8 सीटर]) |
|
महिंद्रा माराजो M4+ (12.37 लाख रु. [7-सीटर]; 12.45 लाख रु. [8-सीटर]) |
|
महिंद्रा माराजो M6+ (13.51 लाख [7 सीटर]; 13.59 लाख [8 सीटर]) |
|
कौन से इक्विपमेंट हैं, जो नई महिंद्रा माराजो में नहीं मिलेंगे?
फुली लोडेड M8 ट्रिम अब उपलब्ध नहीं है, वहीं कुछ ऐसे फीचर्स भी है, जिन्हें लाइनअप से हटा दिया गया है। इक्विपमेंट्स जो अब मिलेंगे उनमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पावर फोल्डिंग विंग मिरर और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि M6+ वैरिएंट, बीएस 4 M8 वैरिएंट से लगभग 1 लाख रुपए कम कीमत में उपलब्ध है। बीएस 4 M8 वैरिएंट की कीमत 7-सीटर के लिए 14.68 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और 8-सीटर के लिए 14.77 लाख रुपए रखी गई थी।
इंजन में क्या नया मिलेगा?
बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके इंजन में मामूली सा बदलाव देखने को मिलेगा। नई माराजो में 123 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन का एकमात्र ऑप्शन उपलब्ध है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन ऑप्शन पर काम जारी है।
किससे होगा मुकाबला?
बाजार में माराजो का मुकाबला, मारुति सुजुकी अर्टिगा (कीमत: 7.59 लाख रुपए* से 10.13 लाख रुपए*) और इसके अधिक प्रीमियम डेरिवेटिव XL6 (कीमत: 9.85 लाख रुपए* से 11.51 लाख रुपए*) से देखने को मिलेगा। हालांकि, माराजो के विपरीत, मारुति दोनों मॉडल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं और कीमत के मामले में माराजो से किफायती है। अपने मौजूदा कीमत पर माराजो दो मारुति और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (15.66 लाख रुपए* से 23.63 लाख रुपए*) के बीच बैठती है।
नोट- *सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली, *कीमतों में ऑटोमैटिक वैरिएंट भी शामिल हैं
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.