Wednesday, August 19, 2020

जल्द लॉन्च होने वाली हैं 6 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, एक बार चार्ज करने पर 400 किमी. तक चलेगी; देखें आपके बजट में कौनसी है August 19, 2020 at 01:04AM

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। भारत में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब लोग जीरो एमिशन व्हीकल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि अभी भारत में इलेक्ट्रिक कारों के कुछ ही ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन लोगों के बढ़ते रूझान को देखते हुए कंपनियां अब ई-व्हीकल लॉन्चिंग करने पर ज्यादा जोर दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में सस्ती से लेकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार तक लॉन्च होंगी, जिनकी कीमत 6 लाख रुपए से 1 करोड़ तक होगी, तो आइए देखते हैं, कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें हैं जो आने वाले महीनो में सड़कों पर देखने को मिल सकती हैं....

1. महिंद्रा-फोर्ड एस्पायर EV
संभावित कीमत: 6 से 7 लाख रुपए
संभावित रेंज: 150 से 200 किमी.

यह महिंद्रा-फोर्ड पार्टनरशिप के बाद अनाउंस किया गया पहला प्रोडक्ट है। यह फोर्ड एस्पायर पर बेस्ड ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। पार्टनरशिप के तहत फोर्ड महिंद्रा इलेक्ट्रिक को इंजन और ट्रांसमिशन के बगैर सिर्फ बॉडी मुहैया कराएगा। महिंद्रा इसमें अपना इन-हाउस इलेक्ट्रिक पावरट्रेन लगाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 60kW (81.5hp) की मोटर और 25kWh बैटरी पैक मिल सकता है। इसमें 150 से 200 किमी. तक की रेंज और 110kph तक की टॉप स्पीड मिलेगी।

2. महिंद्रा eKUV100
संभावित कीमत: 9 से 10 लाख रुपए
संभावित रेंज: 140 किमी.

महिंद्रा ने दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया था। हालांकि इसका पेट्रोल/डीजल मॉडल काफी समय से बाजार में मौजूद है लेकिन कंपनी अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 54 पीएस तक का पावर और 120 एनएम तक का टॉर्क मिलेगा। यह 15.9kWh बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी। फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे बैटरी एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज होगी।

3. महिंद्रा eXUV300
संभावित कीमत: 18 लाख रुपए
संभावित रेंज: 450 किमी.

इसे भी कंपनी ने पहली बार दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दो तरह के बैटरी पैक के साथ आएगी। 40kWh स्टैंडर्ड बैटरी पैक में 370 किमी. तक की रेंज मिलेगी जबकि लॉन्ग-रेंज 60kWh बैटरी पैक में 450 किमी. तक की रेंज मिलेगी। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कीमत और बैटरी पैक को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

4. फॉक्सवैगन ID3
संभावित कीमत: 30 से 35 लाख रुपए
संभावित रेंज: 350 किमी.

फिलहाल यह ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक सेडान होगी। बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके भारतीय वर्जन में 45kWh बैटरी होगी, जिसे फुल चार्ज करने पर 350 किमी. तक की रेंज प्रदान करेगी। हालांकि इसकी पुष्टि कंपनी की आधिकारिक अनाउंसमेंट के बाद ही हो पाएगी।

5. निसान लीफ
संभावित कीमत: 35 से 40 लाख रुपए
संभावित रेंज: 400 किमी.

निसान वैश्विक बाजार में मौजूद इस कार को अब भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नेक्स्ट-जनरेशन ऑल-इलेक्ट्रिक लीफ बाजार में उतारेगी, जिसमें कई फ्यूचरिस्टिक फीचर मिलेंगे, जिसमें से एक है प्रोपायलट ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर। कार अल्ट्रासॉनिक सेंसर्स और कैमरा से लैस होगी। इसमें 150 पीएस का पावर मिलेगा। कार 40kWh बैटरी पैक से लैस होगी।

6. जगुआर I-Pace
संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपए
संभावित रेंज: 470 किमी.

यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह प्रीमियम हैचबैक है। आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें 90kWh बैटरी और 400 पीएस तक की पावर मिलेगी। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.8 सेकंड का समय लगता है। फुल चार्ज में यह 470 किमी. तक चलेगी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 320 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी और बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगेगा।

7. बीएमडब्ल्यू i3
संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपए
संभावित रेंज: 150 से 250 किमी.

बीएमडब्ल्यू i3 भी कुछ समय बाद भारतीय सड़कों पर देखने को मिल सकती है। कंपनी डेली यूज के लिए कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर इसे लॉन्च कर रही है। फिलहाल ये ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 42 kWh की हाई कैपेसिटी बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 150 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।

8.पोर्शे टाइकान (Taycan)
संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपए+
संभावित रेंज: 333 से 400 किमी.

पोर्श भी अपनी इस तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर सकती है। खासबात यह है कि इसमें 761 पीएस का पावर मिलेगा। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा तक की रफ्तार पहुंचने में मात्र 2.8 सेकंड का समय लगता है। सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी तक चलने की लिए तैयार हो जाती है।

9. ऑडी e-tron
संभावित कीमत: 90 लाख से 1 करोड़ रुपए
संभावित रेंज: 350 से 400 किमी.

यह ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार के अगले पहियों में 125kW की मोटर और पिछले पहियों में 140kW की मोटर मिलेगी, जो कुल 355 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करते हैं। इसमें 200 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। 10 मिनट की चार्जिंग में यह 100 किमी. तक चल सकती है।

10. वोल्वो XC40
संभावित कीमत: 35 से 40 लाख रुपए
संभावित रेंज: 400 किमी.

वोल्वो भी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 2021 में बाजार में उतारा जाएगा। यह कंपनी का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें ट्विन मोटर सेटअप मिलेगा, जो कुल 408 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करेगा। इसमें 180 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार मिलेगा और 0 से 100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचने में इसे मात्र 4.9 सेकंड का समय लगेगा। इसमें 78kWh बैटरी पैक मिलेगा, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसे 400 किमी. तक की रेंज मिलेगी।

अगर आप इंतजार नहीं करना चाहते तो बाजार में ये इलेक्ट्रिक कारें पहले से मौजूद हैं

मॉडल कीमत रेंज
एमजी ZS EV 20.88 लाख* 340 किमी.*
टाटा नेक्सन EV 13.99 लाख* 312 किमी.*
हुंडई कोना 28.04 लाख* 452 किमी.*
टिगोर EV 11.37 लाख* 142 किमी.*
महिंद्रा eVerito 10.39 लाख* 181 किमी.*

नोट- कीमतें और रेंज संभावित है, वाहन लॉन्च होने पर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है

ये भी पढ़ सकते हैं...
क्लच, गियर और ब्रेक भी आपकी कार की उम्र कम कर सकते हैं, ड्राइविंग के दौरान कभी न करें ये 10 गलतियां

कार चोरी नहीं होने देंगे ये 10 गैजेट्स और एक्सेसरीज, खतरा होने पर तुरंत मालिक को करते हैं अलर्ट

लॉन्ग ड्राइव के दौरान न खोलें कार के कांच, ओवर लोडिंग और लॉन्ग आइडलिंग से बचेंगे तो बढ़ जाएगा कार का माइलेज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वोल्वो भी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 भारत में लॉन्च करना का प्लान बना रही है, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसे 400 किमी. तक की रेंज मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...