Monday, August 10, 2020

3 साल में लखपति बना देंगी ये 10 ई-स्कूटर, कीमत 40 हजार रुपए से भी कम; फुल चार्ज में 60 किमी. तक चलेगी August 10, 2020 at 12:23AM

महामारी से बचने के लिए लोग अब सफर करने के लिए खुद के वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं। बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के कारण महंगे हुए पेट्रोल/डीजल व्हीकल की बजाए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ सस्ते है बल्कि इन्हें ज्यादा मेंटनेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का विचार कर रहे हैं तो हमने 10 ऐसे ई-स्कूटर की लिस्ट तैयार की है, जो 40 हजार या उसस कम बजट में बाजार में उपलब्ध हैं...

क्यों खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसे समझें पूरा गणित..

पेट्रोल स्कूटर VS इलेक्ट्रिक स्कूटर (माइलेज और औसत खर्च)
खर्च पेट्रोल स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर बचत
गाड़ी की कीमत लगभग 75 हजार 40 हजार 35 हजार
माइलेज 45 किमी 55 किमी
पेट्रोल/बिजली करीब 80-85 रुपए करीब 7 रुपए/यूनिट(फुल चार्ज होने में लगे 2 यूनिट)
प्रति किमी कॉस्ट लगभग 2 रुपए 25 पैसे 1 रुपए 75 पैसे
औसत रनिंग 50 किमी. 50 किमी.
प्रति दिन खर्चा 100 रुपए 12.50 रुपए 87.50 रुपए प्रति दिन
महीने का खर्चा 3000 रुपए का पेट्रोल 375 रुपए की बिजली 2625 रुपए
सालाना खर्च 36 हजार 4500 रुपए 31500 रुपए
मेनटेंस (3 साल) 3000 रुपए (1000 रु./साल) - -
3 साल का कुल खर्च

36 हजारx3(साल)+3000 रुपए(मेंटनेंस कॉस्ट)

= 1,11,000 रुपए

13 हजार 98000 रुपए
2 साल बाद बैटरी चेंज - 12000 रुपए

(98000-12000)

=86000 रुपए

3 साल की सेविंग -

86000+35000 रुपए

= 1,21,000 रुपए

इन 10 किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 60 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज

1. हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश
कीमत: 39,990 रुपए*

रेंज: 50 किमी प्रति चार्ज

40 हजार से कम बजट में इसके हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश लेड-एसिड (LA) बैटरी मॉडल मिलेगा, जिसकी ऑन-रोड कीमत 39990 रुपए है। हालांकि लिथियम आयन (LI) बैटरी मॉडल खरीदने के लिए 52990 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। LA मॉडल को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह 50 किमी. तक चलती है। कंपनी की तरफ से 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। इसमें 25Kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

2. एम्पीयर V48
कीमत: 36,000 रुपए*
रेंज: 55-60Kmph

एम्पीयर V48 के स्टैंडर्ड मॉडल में 55 से 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती है जबकि इसके लिथियम आयन बैटरी में 55 से 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती है। लिथियम आयन बैटरी की बात करें तो इसे फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है जबकि लेड एसिड वैरिएंट को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस पर दो साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इसमें भी 25Kmph तक की टॉप स्पीड मिलती है।

3. प्लाटिनो एंजल
कीमत: 34,999 रुपए*

रेंज: 60 किमी. प्रति चार्ज

प्लाटिनो एंजल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 40 हजार रुपए के बजट में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 60 किमी. की रेंज मिलती है। स्कूटर में 250 वॉट की मोटर लगी है, जिससे 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीज मिलती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

4. प्लाटिनो सनशाइन
कीमत: 35999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

40 हजार के बजट में प्लाटिनो का सनशाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उपलब्ध हैं। हालांकि इसमें भी एंजल की तरह ही 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। इसमें भी 250 वॉट की मोटर लगी है, जिसकी मदद से इसमें 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मिलती है। इसमें 48 वोल्ट चार्जर मिलती है, जिसकी मदद से इसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

5. प्लाटिनो प्रिंसेस
कीमत: 35999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

प्लाटिनो प्रिसेंस में ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं। प्लाटिनो के अन्य मॉडल की तरह इसमें भी 250 वॉट की मोटर लगी है। इसमें 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। 48 वोल्ट चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

6. प्लाटिनो स्पाइकर
कीमत: 37999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

लुक्स के अलावा स्पाइकर में मोटर, रेंज और टॉप स्पीड प्लाटिनो के अन्य मॉडल की तरह ही है। अंतर बस इतना है कि इसमें डी-डिस्क ड्रम ब्रेक मिलते हैं, शायद इसी वजह से बाइक थोड़ी महंगी हो गई है। इसमें 250 वॉट BLDC मोटर लगी है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है, इसलिए इसमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

7. प्लाटिनो रेयान
कीमत: 38999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

दिखने में प्लाटिनो का रेयान मॉडल एम80 की तरह लगता है। इसमें आगे की तरफ लगेज कैरियर है। हालांकि मोटर, रेंज की बात करें, तो कंपनी के सभी मॉडल में लगभग एक जैसा ही पावर आउटपुट है। 230 किलो मैक्सिमम ग्रॉस वेट के साथ यह थोड़ा वजनी जरूर है। इसमें भी 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती है।

8. ओकिनावा रेज़
कीमत 39990 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

ओकिनावा ब्रांड भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। इसमें VRLA बैटरी मिलेगी, जिसे फुल चार्ज होने में 4 से 6 घंटे का समय लगता है। इसमें 25 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलेगी।

9. उजस एनर्जी eGO
कीमत: 34,880 - 39,880 रुपए
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

एनर्जी eGO में लेड-एसिड बैटरी मिलती है। इसमें 48 वोल्ट और 60 वोल्ट के दो वैरिएंट ऑप्शन मिल जाते हैं। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे तक का समय लगता है। फुल चार्ज होने पर इसमें 60 किमी तक की रेंज मिलती है।

10. उजस एनर्जी eZy
कीमत: 31880 रुपए
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

उजस का यह स्कूटर भी 40 हजार के बजट में खरीदा जा सकता है। इसमें लेड एसिड बैटरी लगी है इसलिए यह भी लो स्पीड व्हीकल है। इसमें 250 वॉट मोटर है। बैटरी को चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इसमें 8 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी बी मिल जाती है। खास बात यह है कि इसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स गियर जैसे फीचर मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस प्राइस बैंड में ज्यादातर लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा। इनमें लेड-एसिड बैटरी मिलती है, जिस कारण इसमें 25kmph तक की ही टॉप-स्पीड मिलती है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...