Saturday, August 1, 2020

आपका बच्चा भी ले रहा है ऑनलाइन क्लासेस, उसके लिए ऐसे खरीदें लैपटॉप; कीमत 13 हजार से शुरू August 01, 2020 at 01:16AM

कोविड-19 महामारी ने ऑफिस वर्क कल्चर के साथ एजुकेशन सिस्टम को भी पूरी तरह बदल दिया है। महामारी का असर यहां तक हुआ है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने अपने एम्पलाई को 2021 तक वर्क फ्रॉम होम दे दिया है।

देश के स्कूल, कॉलेज भी अब ऑनलाइन ही चल रहे हैं। एजुकेशन फ्रॉर्म होम कल्चर की वजह से लैपटॉप की डिमांड अचानक बढ़ गई है। हालांकि, किस एजुकेशन के लिए कौन सा लैपटॉप बेहतर होता है, इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। हम यहां आपके काम के हिसाब से लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं।

एजुकेशन के लिए कौन सा लैपटॉप ज्यादा बेहतर?

ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह के एजुकेशन में है। यानी स्कूलिंग, कॉलेज या फिर आईटी से जुड़े किसी कोर्स में। जहां तक बात स्कूल की है, तो इसके लिए प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज ज्यादा मायने नहीं रखती है।

स्कूल एजुकेशन के लिए: 12वीं तक के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए लैपटॉप में कैमरा का होना जरूरी है। साथ ही, इसमें 4GB तक रैम, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 100GB तक का स्टोरेज होना चाहिए।

लैपटॉप की लिस्ट

मॉडल लावा हीलियम 12 एटम 7th जनरेशन
कीमत 12,999 रुपए
फीचर्स 12.5 इंच स्क्रीन, 2GB रैम, 32GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल आईबॉल कॉम्पबुक
कीमत 13,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 32GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल अविटा मैगस लाइट
कीमत 17,990 रुपए
फीचर्स 12.2 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 64GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल एचपीए APU डुअल कोर
कीमत 20,900 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, DOS
मॉडल लेनोवो आइडिया पैड स्लिम
कीमत 20,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 64GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम

कॉलेज एजुकेशन के लिए: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप का कॉन्फिग्रेशन ज्यादा अपग्रेड होना चाहिए। इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि इस तरह के लैपटॉप महंगे या आपके बजट के बाहर होंगे। ऐसे लैपटॉप को 30 हजार रुपए से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

लैपटॉप की लिस्ट

मॉडल एसर वन
कीमत 24,299 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल एचपी क्रोमबुक
कीमत 24,390 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 64GB हार्ड डिस्क, गूगल क्रोम
मॉडल डेल इंस्पायर 3480
कीमत 25,941 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 256GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल लाइफ डिजिटल जेड 5th जनरेशन
कीमत 27,927 रुपए
फीचर्स 15.6 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम

आईटी एजुकेशन के लिए: अब बात करते हैं एजुकेशन के टॉप लेवल की। यानी स्टूडेंट किसी प्रोफेशनल कोर्स या फिर आईटी से जुड़े किसी कोर्स को कर रहा है, तब उसे ज्यादा एडवांस लैपटॉप की जररूत होगी। इन लैपटॉप में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ कम से कम 8GB रैम और ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए। ये लैपटॉप प्रोफेशन कैटेगरी में आ जाते हैं। ऐसे में इनकी कीमत भी ज्यादा हो जाती है।

लैपटॉप की लिस्ट

मॉडल आसुस रेजेन 5
कीमत 50,000 रुपए
फीचर्स 15.6 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, 4GB ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल एसर स्विफ्ट 3
कीमत 50,999 रुपए
फीचर्स 15.6 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, इंटेल ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल डेल वोस्ट्रो
कीमत 53,859 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, इंटेल ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल एचपी पवेलियन
कीमत 59,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, 2GB ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल लेनोवो थिंकपैड E14
कीमत 59,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, इंटेल ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम

नोट: लॉकडाउन की वजह से अभी कई शहरों के बाजार बंद हैं। ऐसे में इन लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work From Home: Laptop Buying Guide For Student and Employees For Office Work

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...