Monday, August 17, 2020

10 हजार रुपए कम में खरीद सकेंगे गैलेक्सी बड्स लाइव इयरबड्स, गैलेक्सी वॉच 3 पर 5000 रुपए तक की छूट; जानें ऑफर डिटेल्स August 17, 2020 at 04:03AM

सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 3 और गैलेक्सी बड्स लाइव इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन्हें सबसे पहले 5 अगस्त को हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया गया था। गैलेक्सी वॉच 3 ओरिजनल गैलेक्सी वॉच का अपडेट वर्जन है जबकि, सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव, पिछली जनरेशन के गैलेक्सी बड्स की तुलना में एक अलग डिजाइन के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3, गैलेक्सी बड्स लाइन: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 वाई-फाई और 4G मॉडल के साथ-साथ दो साइज में आता है। गैलेक्सी वॉच 3 का 41mm मॉडल मिस्टिक ब्रॉन्ज और मिस्टिक सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा, जबकि 45mm मॉडल मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक ब्लैक कलर में आएगा।
  • वाई-फाई के साथ 41mm वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए जबकि 4G मॉडल की कीमत 34,490 रुपए होगी। दूसरी तरफ वाई-फाई के साथ 45mm वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए जबकि 4G मॉडल की कीमत 38,990 रुपए होगी। सभी वैरिएंट 27 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव की कीमत 14,990 रुपए है। इयरबड्स तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं जिसमें मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज और मिस्टिक व्हाइट कलर शामिल हैं। इनकी बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी।
  • कंपनी का का कहना है कि दोनों डिवाइस सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग डॉट कॉम और देश के प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खरीदें जा सकेंगे।

प्री-बुकिंग ऑफर पर मिलेगा 10 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • कंपनी गैलेक्सी वॉच 3 पर प्री-बुकिंग ऑफर भी दे रही है। स्मार्टवॉच के दोनों में से किसी भी साइज की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहक गैलेक्सी बड्स लाइव को 4990 रुपए में खरीद सकेंगे, यानी पूरे 10 हजार रुपए का डिस्काउंट। इस ऑफर का लाभ 17 अगस्त से 26 अगस्त तक लिया जा सकेगा। ऑफर सिर्फ सैमसंग शॉप और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही मान्य है।
  • खासतौर से वाई-फाई मॉडल के लिए, 41mm मॉडल बुक करने पर ग्राहकों को 4,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 45mm मॉडल पर 5,000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर सैमसंग शॉप, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 20 अगस्त से 26 अगस्त तक के लिए मान्य है।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 के स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 Tizen बेस्ड वियरेबल ओएस 5.5 पर काम करता है। इसमें 41-इंच वैरिएंट पर 1.2-इंच (360x360 पिक्सल) सर्कुलर सुपर एमोलेड डिस्प्ले और समान रेजोल्यूशन के साथ 45 मिमी वैरिएंट पर 1.4-इंच डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच डुअल-कोर Exynos 9110 CPU और माली-T720 GPU से लैस है। स्मार्टवॉच में 8GB स्टोरेज के साथ 1GB रैम मिलती है।
  • गैलेक्सी वॉच 3 IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई मॉडल के लिए वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं जबकि एलटीई मॉडल 4G कनेक्टिविटी को सक्षम करने वाले ईसिम सपोर्ट के साथ आता हैं। इसमें जीपीएस की सुविधा भी है। 41mm वैरिएंट में 247 एमएएच की बैटरी और 45mm वैरिएंट में 340 एमएएच की बैटरी मिलती है।

गैलेक्सी बड्स लाइव के स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव में AKG ट्यूनिंग के साथ 12mm ड्राइवर हैं। बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन हैं। कनेक्टिविटी के लिए बड्स लाइव ब्लूटूथ 5.0 का उपयोग करता है, और एसबीसी, एएसी और स्केलेबल ब्लूटूथ कोडेक्स का सपोर्ट करता है।
  • इयरबड्स में 60 एमएएच की बैटरी है और चार्जिंग केस में 472 एमएएच की बैटरी है। केस में चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और कंपनी का दावा है कि इसमें 29 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इयरबड्स में आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है।
  • ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं जो पांच मिनट की चार्जिंग के साथ एक घंटे का प्लेबैक देता है। इयरफोन वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX2 रेटेड हैं और सैमसंग के बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट के साथ काम करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और Qi वायरलेस चार्जिंग है। इसमें टच कंट्रोल मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का का कहना है कि दोनों डिवाइस सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग डॉट कॉम और देश के प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खरीदें जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...