जीप इंडिया जल्दी ही कंपास एसयूवी का एक स्पेशल एडिशन वैरिएंट पेश करने के लिए तैयार है, इसे नाइट ईगल नाम दिया गया है। यह मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड होगा और इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नाइट ईगल की एक टीज़र इमेज भी जारी की है।
कंपास नाइट ईगल एडिशन में क्या नया मिलेगा?
- खास बात यह है कि कंपास नाइट ईगल सिर्फ ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा और इसमें ब्लैक जीप बैज के साथ ग्रिल और विंडो लाइन पर भी ग्लॉस ब्लैक डिटेलिंग मिलेगी। यहां तक कि 18 इंच के अलॉय व्हील पर भी ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी जाएगी।
- नाइट ईगल के केबिन के अंदर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एसी वेंट्स के चारों तरफ ग्लॉस ब्लैक ट्रिम मिलेगी साथ ही स्पेशल टेक्नो पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी।
- इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि नाइट ईगल एडिशन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले फंक्शनैलिटी के साथ 8.4-इंच यूकनेक्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ज़ेनॉन प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, ESP और हिल-स्टार्ट असिस्ट मिल सकता है।
क्या कंपास नाइट ईगल में नया इंजन मिलेगा?
- अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जीप कंपास को पिछले महीने नए पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिले। हालांकि, भारत के लिए कंपास नाइट ईगल स्टैंडर्ड कंपास के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (जो 163 पीएसम का पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है) और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आएगा (जो 173 हॉर्स पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है)।
- दोनों इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, पेट्रोल में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो और डीजल में 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन भी मिलता है
- डीजल इंजन के साथ सर्फेस-स्पेसिफिक-मोड के साथ एक फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।
जीप के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?
- FCA इंडिया 2021 की शुरुआत में फेसलिफ्टेड जीप कंपास लॉन्च करेगी, जिसमें कई डिज़ाइन बदलावों की उम्मीद है, जिसमें रीडिज़ाइन किए गए हेडलाइट्स, बंपर और ग्रिल शामिल हैं। उसके बाद कार कंपनी कंपास के 7-सीट वर्जन (कोडनेम 598 या जीप 'डी-एसयूवी') को पेश करेगा, जिसमें पहले से ज्यादा शक्तिशाली 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिल सकता है।
- कीमत के मामले में, नाइट ईगल कंपास के लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट से थोड़ा महंगा हो सकता है।
- लॉन्गिट्यूड प्लस की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 19.70 लाख रुपए (पेट्रोल) है। इसके डीजल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.30 लाख रुपए है जो 22.86 लाख रुपए तक जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.