यामाहा ने अपनी BS6 FZ 25 और FZS 25 बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। FZ 25 की एक्स-शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपए है, जो BS4 वैरिएंट की तुलना में 15,000 रुपए ज्यादा है। दूसरी तरफ, FZS 25 की एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपए है।
कंपनी ने इन बाइक्स को इसी साल फरवरी में पेश किया था। इनकी बिक्री अप्रैल से शुरू होने वाली है, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसकी बिक्री में देरी हो गई।
बाइक्स का BS6 इंजन
इन बाइक्स में नया BS6 249cc इंजन दिया है, जिसका 20.8hp पर 8,000rpm पावर और 20.1Nm पर 6,000rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक में डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। FZ 25 का कर्ब वेट 153 किलोग्राम और FZS 25 का 154 किलोग्राम है।
बाइक के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन
यामाहा के इन बाइक्स के नए फीचर्स में LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड शामिल हैं। FZS 25 में लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स मिलते हैं।
FZ 25 BS6 दो कलर ऑप्शन मैटालिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में लॉन्च किया गया है। जबकि FZS 25 BS6 को पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू के तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। FZS 25 में पहली बार गोल्डन कलर अलॉय व्हील मिलेंगे।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
यामाहा FZ 25 BS6 और FZS 25 BS6 देश में उपलब्ध सबसे सस्ती 250cc इंजन वाली बाइक्स हैं। भारतीय बाजार में इनका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, सुजुकी जिक्सर एफएस 250 और बजाज डॉमिनार 250 जैसी बाइक्स से होगा। क्योंकि बजाज डॉमिनार 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए, सुजुकी जिक्सर 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपए और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.