Sunday, July 5, 2020

BGauss ने पेश की दो इलेक्ट्रिक स्कूटर B8 और A2, 110 किमी. तक की रेंज मिलेगी; अगस्त में शुरू होगी बिक्री July 04, 2020 at 10:58PM

कुछ समय पहले ही RR ग्लोबल ने घोषणा की थी कि वह BGauss कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी ने अब अपने दो प्रोडक्ट B8 और A2 को शोकेस किया है। कंपनी ने बताया कि इनका उत्पादन पुणे के चाकन स्थित प्लांट में किया जाएगा और अगस्त की शुरुआत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमतों की घोषणा नहीं की लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर की कीमत 50,000 रुपए से 1.4 लाख रुपए के बीच होगी।

B8 चार ऑप्शन (सिल्क रेड, स्पार्कलिं ब्लू, नेबुला ग्रे और पर्ल व्हाइट) में अवेलेबल है

  • B8 एक हाई परफॉर्मिंग वर्जन है, जिसमें 1900-वाट, हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी लगी है।
  • इसे लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) और रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (3 घंटे चार्जिंग टाइम) के साथ पेश किया जाएगा।
  • स्कूटर की लोडिंग क्षमता 150 किलो है। इसकी टॉप स्पीड 50km/hr है और यह 120 एमएम तक गहरे पानी में चल सकती है।
  • इसके टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, राइड मेट्रिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • कंपनी का दावा है कि लीड-एसिड मॉडल के साथ 78 किमी तक की रेंज और लिथियम आयन मॉडल में 70 किमी तक की रेंज मिलेगी।
  • इसके साथ 3 साल की वारंटी मिलेगी।

A2 में तीन कलर (कास्पियन ब्लू, ग्लेशियर आइस और सुपर व्हाइट) में अवेलेबल है

  • A2 में 250 वॉट की मोटर दी गई है, इसमें 25km/hr की टॉप स्पीड मिलती है।
  • इसे लेड-एसिड बैटरी (चार्ज टाइम 7-8 घंटे) और एक रिमूवेबल 1.29kWh लीथियम-आयन बैटरी (चार्ज टाइम 2-3 घंटे) के साथ पेश किया जाएगा।
  • यह भी 120 एमएम तक गहरे पानी ने चल सकती है और इसकी लोडिंग क्षमता भी 150 किलो है।
  • इसमें तीन राइ़ड मिलते हैं। इसमें 110 किमी. तक की रेंज मिलती है।
  • इसके लिथियम-आयन बैटरी पर 3 साल और लेड-एसिड बैटरी पर एक साल की वारंटी मिलेगी।

दोनों में मिलेंगे तीन राइडिंग मोड्स

  • B8 और A2 दोनों तीन राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं। BGauss का कहना है कि यह एक एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट इंजन लॉकिंग, एक LED इंस्ट्रूमेंट पैनल, DRLs, कीलेस स्टार्ट, एक सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, USB चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट, साइड स्टैंड सेंसर समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स के साथ आते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट के मुताबिक BGauss के इन स्कूटर्स की कीमत 50,000 रुपए से 1.4 लाख रुपए के बीच होगी

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...