Tuesday, July 14, 2020

जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री में 78.43 फीसदी की गिरावट, सभी सेगमेंट में दिखा असर July 13, 2020 at 10:47PM

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मार्च में लगाए गए लॉकडाउन का ऑटो इंडस्ट्री पर बेहद बुरा असर पड़ा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में वाहन निर्माण में 79.39 फीसदी की गिरावट रही है। इस अवधि में कुल 14,86,594 वाहनों का निर्माण हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 72,13,045 वाहनों का उत्पादन हुआ था।

कमर्शियल वाहनों की बिक्री 84.81 फीसदी घटी

सियाम के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में 78.43 फीसदी की गिरावट रही है। इस तिमाही में कुल घरेलू बिक्री 1,53,734 यूनिट रही है। एक साल पहले समान अवधि में 7,12,684 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 84.81 फीसदी की गिरावट रही है। पिछले साल के 2,08,310 के मुकाबले इस साल केवल 31,636 वाहनों की बिक्री हुई है। 74.21 फीसदी की गिरावट के साथ अप्रैल-जून के मध्य 12,93,113 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। थ्री-व्हीलर की बिक्री में 91.48 फीसदी की गिरावट हुई है। इस अवधि में कुल 12,760 थ्री-व्हीलर की बिक्री हुई है।

जून में 51.44 फीसदी की गिरावट

यदि जून 2020 में बात करें तो इस महीने में सभी प्रकार के वाहनों के उत्पादन में 51.44 फीसदी की गिरावट रही है। जून 2019 के 22,53,407 के मुकाबले इस बार 10,94,363 वाहनों का उत्पादन हुआ है। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 49.59 फीसदी की गिरावट रही है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 38.56 फीसदी की गिरावट रही है। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 80.15 फीसदी की गिरावट रही है।

घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री

वाहन जून 2020 जून 2019
यात्री वाहन 1,05,617 2,09,522
दोपहिया 10,13,431 16,49,475
तिपहिया 10,300 51,885


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जून 2020 में सभी प्रकार के वाहनों के उत्पादन में 51.44 फीसदी की गिरावट रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...