एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस एसयूवी की बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। इसे इसी महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इक्छुक ग्राहक एमजी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 50 हजार रुपए में एसयूवी बुक कर सकते हैं। कंपनी ने सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था जो वास्तव में हेक्टर ही है, जिसमें थ्री-रो सीटिंग और थोड़े नए एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट्स देखने को मिलेगा।
मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन
- हेक्टर प्लस एसयूवी बाजार में पहले से मौजूद 5-सीटर हेक्टर में मिलने वाला इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। हालांकि शुरुआती तौर पर हेक्टर प्लस के साथ कोई नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल वर्जन उपलब्ध नहीं होगा।
- 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 170hp/350Nm पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन
- 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो से लैस 143hp/250Nm पावर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
- 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन विद 48V माइल्ड-हाइब्रिड कपल्ड सिस्टम
तीन वैरिएंट मिलेंगे
- हेक्टर प्लस को छह सीट (2 + 2 + 2) कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा और यह तीन ट्रिम लेवल - सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी।
- सुपर ट्रिम बेस केवल डीज़ल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जबकि मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम को डीजल या पेट्रोल-ऑटो के साथ उतारा जाएगा।
- इस बीच टॉप-स्पेक शार्प ट्रिम, तीनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। देखा जाए तो कुल 6 वर्जन मिलेंगे जिसमें - 3 डीजल, 2 पेट्रोल-ऑटो और 1 पेट्रोल-हाइब्रिड शामिल हैं।
- लॉन्च के समय हेक्टर प्लस केवल 6 सीट्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें मिडिल-रो में इंडिविजुअल कैप्टन सीट्स होंगी। एमजी मिडिल-रो बेंच वाला 7-सीट वर्जन भी पेश करेगी।
हेक्टर प्लस में कौन से फीचर्स मिलेंगे?
- फीचर्स के लिहाज से, हेक्टर प्लस के शार्प वैरिएंट में LED हेडलैंप्स विद LED DRLs, LED टेललैंप्स, LED फ्रंट और रियर LED फॉगलैंप्स, 16-इंच डुअल टोन अलॉय, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 6-वे पॉवर ड्राइवर सीट, 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 7 इंच की MID, पावर्ड बूट ओपनिंग, हीटेड ORVMs, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कम्पैटिबल 10.4 इंच का टचस्क्रीन, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और एक पैनोरामिक सनरूफ। हेक्टर प्लस एमजी की i-Smart कनेक्टेड कार तकनीक के साथ भी आता है, जिसमें 55 से अधिक फीचर्स शामिल हैं जैसे कि जियोफेंसिंग, फाइंड माय कार, रिमोट व्हीकल कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट।
- सुरक्षा के लिहाज से, टॉप-स्पेक शार्प वैरिएंट छह एयरबैग, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आता है।
- एमजी हेक्टर प्लस में नए स्मोक्ड सेपिया ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ आएगी, जो रेगुलर हेक्टर की ऑल-ब्लैक स्कीम से अलग है। हेक्टर प्लस को छह रंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा - स्टाररी स्काई ब्लू, ग्लेज रेड, बरगंडी रेड, स्टाररी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ऑरोरा सिल्वर।
हेक्टर प्लस का किससे मुकाबला होगा?
बाजार में एमजी हेक्टर प्लस का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 500 और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से देखने को मिलेगा। इसके अलावा एमजी कम शुरुआती कीमत और लंबी स्टैंडर्ड वारंटी के जरिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से मुकाबला करेगी। थ्री- रो हेक्टर को अपमकिंग 7-सीटर हुंडई क्रेटा से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिसे हुंडई 2021 की दूसरी छमाही में बाजार में उतारने के लिए तैयार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.