Thursday, June 11, 2020

दो वैरिएंट xLine और M Sport के साथ लॉन्च हुई थर्ड जनरेशन बीएमडब्ल्यू X6, दोनों की एक्स शोरूम कीमत 95 लाख रुपए June 11, 2020 at 12:13AM

बीएमडब्ल्यू ने भारत में ऑल-न्यू थर्ड जनरेशन X6 को लॉन्च कर दियाहै। एसयूवी-कूपे सिंगल इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बीनेशन (40i) में अवेलेबल है और इसमें दो ट्रिम लेवल xLine और M Sport शामिल है। दोनों ही वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95 लाख रुपए है।

इंजन में क्या मिलेगा?

  • नई X6 में 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 340hp और 450Nm का टार्क जनरेट करता है। पावर 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और बीएमडब्लू के एक्सड्राइव फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों पर भेजा जाता है।


कितनी बड़ी है नई X6?

  • इसकी लंबाई 4935 एमएम है, जो पिछली X6 की तुलना में 26 मिमी लंबी है। इसकी चौड़ाई 2004 एमएम है, जो इसे पहले से 15 एमएम चौड़ा बनाती है। इसमें 2975 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। नई एसयूवी-कूपे X6 की ऊंचाई 1696 एमएम है। इसकी बूट स्पेट कैपेसिटी 580 लीटर ( जो X5 से 65 लीटर कम) है, हालांकि 40/20/20 रियर सीटों को फोल्ड कर बूट स्पेस 1530 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

कौन से फीचर्स से लैस है नई बीएमडब्ल्यू X6?

  • नई बीएमडब्ल्यू X6 को दो ट्रिम लेवल xLine और M Sport में पेश किया गया है, जिसमें सिर्फ कॉस्मेटिक्स का अंतर है। एक्सलाइन के फ्रंट और रियर फेंडर्स ब्लैक क्लैडिंग के साथ आते हैं और इसमें काफी क्रोम एलीमेंट का यूज किया गया है, जबकि दूसरे वैरिएंट में क्रोम की जगह ग्लॉस बैक बिट्स मिलते हैं, साथ ही कुछ एम स्पोर्ट-स्पेफिक ट्विक्स भी।
  • दोनों ट्रिम्स, xLine और M Sport, एलईडी डीआरएलएस के साथ लेजर एलईडी हेडलाइट्स, बीएमडब्लू के लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, फुल-लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मल्टीपल ड्राइव मोड समेत कई फीचर्स से लैस है।
  • स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 8 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
  • खरीदार X6 को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करा सकेंगे, जिसमें एक्सटीरियर कलर, इंटरनल अपहोल्स्ट्री, ट्रिम्स, अलॉय व्हील्स और कई चीजें शामिल हैं।

भारतीय बाजार में किससे मुकाबला होगा?

  • भारत में नई बीएमडब्ल्यू X6 को लक्जरी एसयूवी जैसे ऑडी Q8, पोर्श केयेन कूपे और अपकमिंग ऑल-न्यू मर्सिडीज GLE कूपे के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उतारा जा रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में इसे ऑडी Q8, पोर्श केयेन कूपे और अपकमिंग ऑल-न्यू मर्सिडीज GLE कूपे के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उतारा जा रहा है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...