पोको X2, सैमसंग गैलेक्सी M21, रेडमी नोट 8, रेडमी 8, रेडमी 8A डुअल और रियलमी C3 उन छह स्मार्टफोन में से हैं, जिनकी कीमत में पिछले एक महीने में बढ़ोतरी हुई है। इसमें से कुछ मामलों में, स्मार्टफोन कंपनियों ने पुष्टि की है कि इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह कोरोनोवायरस महामारी के कारण आपूर्ति की कमी है। हालांकि, आपको यह जानना भी ज़रूरी है कि इस साल अप्रैल में लागू हुए GST दर में बढ़ोतरी ने भी फोन कंपनियों को अपने स्मार्टफोन की कीमतों को बढ़ाने में मजबूर किया है।
पोको X2
पिछले हफ्ते ही पोको X2 की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। फोन जो पहले 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध था। अब ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। पोको X2 के बेस मॉडल में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 17,499 रुपए है। इसी तरह, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भी 17,999 रुपए से बढ़ कर 18,499 रुपए हो गई है। पोको X2 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह मॉडल अभी भी 20,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी M21
साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर के मुताबिक, सभी वैरिएंट की कीमतों में 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 से बढ़ कर 13,999 रुपए हो गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी M21 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल अब 15,499 के बजाय 15,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
रेडमी नोट 8
शाओमी ने रेडमी नोट 8 की कीमत में भी बदलाव किया है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 से बढ़ कर 11,999 रुपए हो गई है। रेडमी नोट 8 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 14,499 के बजाय 14,999 रुपए हो गई है। लॉन्चिंग के बाद से इस फोन की कीमत कुल 2,000 रुपए बढ़ चुकी है। पहले इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए थी तो अब 11,999 रुपए हो गई है।
रेडमी 8
रेडमी 8 की कीमत में 200 रुपए बढ़ाए गए हैं। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब 9,299 रुपए के बजाय 9,499 रुपए खर्च करने होंगे। फोन को पिछले साल अक्टूबर में 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जो इसके 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत थी लेकिन कंपनी अब इसे बंद कर चुकी है।
रियलमी C3
पिछले महीने रियलमी C3 की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 7,999 रुपए हो गई है। यह पहले 7,499 रुपए में बेचा जा रहा था। फोन को 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन अप्रैल में GST दर में बढ़ोतरी के कारण इसकी कीमत में 500 रुपए का इजाफा हुआ है।
रेडमी 8A डुअल
रेडमी 8A डुअल के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,299 रुपए से बढ़ कर 7,499 रुपए हो गई है। हालांकि रेडमी 8A डुअल के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अभी भी 7,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। शाओमी ने शुक्रवार को इसका 64 जीबी स्टोरेज मॉडल भी पेश किया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। देखा जाए तो रेडमी 8A डुअल के फरवरी में लॉन्च होने के बाद से अबतक इसकी कीमत में कुल 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.