चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में नया स्मार्टफोन ओप्पो ए52 (Oppo A52) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन ग्राहकों को एक अलग अनुभव देगा। ओप्पो ए52 फोन Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी बिक्री 17 जून से ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन 2 रंग में मिलेगा। ।
मिलेंगे 4 रियर कैमरे
ओप्पो ए52 चार रियर कैमरों और 1 सेल्फी कैमरा दिया गया है जो होल-पंच कटआउट के साथ आता है। इस फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
3 वेरिएंट में रहेगा फोन
ओप्पो ए52 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,990 रुपए रखा गया है। फोन ट्वाइलाइट ब्लैक और स्ट्रीम व्हाइट रंग में मिलेगा। Oppo का दावा है कि ओप्पो ए52 का 4 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लाया जाएगा। लेकिन इन वेरिएंट की कीमत और ये कब से मिलेगा इसके बारे में बताया गया है।
इस स्मार्टफोन से जुड़ी खास बातें
- ओप्पो ए52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
- प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं।
- ओप्पो ए52 में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- ओप्पो ए52 में 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
- ओप्पो ए52 में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.