Tuesday, June 9, 2020

एचपी ने लॉन्च किया 14s और पवेलियन x360 14 नोटबुक, बिल्ट-इन 4G LTE और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा June 08, 2020 at 11:09PM

कनेक्टेड पीसी मार्केट को एक नए स्तर पर ले जाते हुए एचपी ने मंगलवार को 4G LTE कनेक्टिविटी से लैस लेटेस्ट इंटेल 10th जनरेशन चिपसेट और पावरफुल हार्डवेयर के साथ मेनस्ट्रीम यूजर्स के लिए एचपी 14s नोटबुक पेश किया। इसके i3 प्रोसेसर और 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है जबकि i5 प्रोसेसर और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपए है। कंपनी ने साथ ही एचपी पवेलियन x360 14 पीसी भी लॉन्च किया है, जो एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर (store.hp.com/in) पर 1 जुलाई से 84,999 रुपए में उपलब्ध होगा। नया नोटबुक पोर्टफोलियो 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो पहले एचपी एलीट ड्रैगनफ्लाई और एचपी स्पेक्ट्रम एक्स 360 जैसे एचपी प्रीमियम नोटबुक के साथ उपलब्ध था।

मुफ्त मिलेगी जियो सिम

  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत खरीदारों को छह महीने मुफ्त डेटा (1.5GB प्रति दिन) के साथ एक रिलायंस जियो सिम मुफ्त दी जा रही है, जिससे जियो इकोसिस्टम एक्सेस किया जा सकेगा और 6 महीने की फ्री डेटा अवधि के बाद सभी जियो डेटा प्लान्स पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

एचपी 14s नोटबुक में है माइक्रो-एज FHD डिस्प्ले

  • एचपी 14s में अल्ट्रा-मोबाइल डिज़ाइन मिलती है, यह इंटेल कोर i5/i3 प्रोसेसर के साथ विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और बिल्ट-इन इंटेल XMM 7360 4G LTE6 से लैस है, जो तेज, कनेक्टेड और सुरक्षित समाधान प्रदान करने की क्षमता रखता है।
  • सिर्फ 1.53 किलोग्राम वजनी इस नए स्टाइलिश और हल्का एचपी 14s में 9 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इंटेल के 10th जनरेशन i3/i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित एचपी 14s में 78% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो में माइक्रो-एज FHD डिस्प्ले मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 6 पोर्ट शामिल हैं, जिसमें एक सुपर-स्पीड टाइप C, दो टाइप A, मल्टी-मीडिया SD मीडिया कार्ड रीडर, एक HDMI और ब्लूटूथ वर्जन 5 कॉम्बो मिलता है, जो 256 जीबी स्टोरेज यूनिट को गीगाबिट फ़ाइल ट्रांसफर स्पीड प्रदान करता है।

आवाज से कंट्रोल होगा एचपी पवेलियन x360 14

  • ऑलवेज कनेक्टेड एचपी पवेलियन x360 14 में असाधारण प्रदर्शन के लिए इंटेल 'आइरिस प्लस ग्राफिक्स' के साथ 10th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर मिलता है। एचपी पवेलियन x360 14 में 11 घंटे की बैटरी लाइफ, हैंड्स फ्री एक्सेस के लिए अमेजन एलेक्सा वॉयस सर्विस, 'wake on' वॉयल फीचर, डुअल स्पीकर्स, B&O ऑडियो और बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए एचपी ऑडियो बूस्ट मिलता है।
  • कंपनी ने कहा कि नेचुरल सिल्वर कलर में उपलब्ध एचपी पवेलियन x360 14 में तीनो तरफ माइक्रो-एज बेजल है और 82.47 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉन्चिंग ऑफर के तहत खरीदारों को छह महीने मुफ्त डेटा (1.5GB प्रति दिन) के साथ एक रिलायंस जियो सिम मुफ्त दी जा रही है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...