
हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवावे Y9s को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के इस मिड-रेंज फोन की कीमत 19990 रुपए है। फोन की बिक्री 19 मई से शुरू होगी। इसे केवल अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710 चिपसेट से लैस है। कंपनी ने इसे सिर्फ सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है।
हुवावे Y9s: कीमत, ऑफर और सेल डेट
- हुवावे Y9s को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है।
- यह दो कलर ऑप्शन- ब्रीदिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
- फोन की पहली सेल 19 मई से शुरू होगी। इसके केवर अमेजन से ही खरीदा जा सकेगा। जब तक भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में छूट नहीं दी जाती, तब तक स्मार्टफोन की डिलीवरी केवल देश के ग्रीन व ऑरेंज ज़ोन इलाकों में ही होगी।
हुवावे Y9s: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला हुवावे Y9s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एलसीडी फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई है।
- फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- फोटोऔर वीडियोग्राफी के लिए, इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसके साथ f/1.8 का लेंस, 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ f/2.4 लेंस दिया गया है।
- सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ मिलेगा। फ्रंट कैमरा पॉप-अप डिज़ाइन में दिया गया है, जिसकी वजह से फोन में आपको फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा जिसमें कोई नॉच व होल-पंच नहीं दिया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसमें 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास और ग्रेविटी सेंसर मिलते हैं।
- सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.1x77.2x8.8 एमएम है और ये सिर्फ 206 ग्राम वजनी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.