Friday, May 22, 2020

वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और आईओएस बीटा वर्जन में आया QR कोड सपोर्ट, कोड स्कैन पर सीधे जोड़ सकेंगे कॉन्टैक्ट May 22, 2020 at 02:43AM

जल्द ही वॉट्सऐप के एंड्ऱॉयड और आईओएस वर्जन में नया QR कोड सपोर्ट जुड़ने वाला है। इस फीचर की मदद से अन्य यूजर को उनके QR कोड स्कैन कर कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ा जा सकेगा। फिलहाल कंपनी ने इस नए अपडेट के लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट को नहीं किया है लेकिन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के वॉट्सऐप बीटा वर्जन में इसे स्पॉट किया गया है। बीटा यूजर इसका अनुभव करेंगे और पब्लिक रिलीज से पहले इसके बारे में फीडबैक देंगे। वहीं वॉट्सऐप आईफोन बीटा वर्जन ने पासवर्ड प्रोटेक्ट बैकअप फीचर स्पॉट किया गया, जिससे आई क्लाइउड ड्राइव में डेटा को पासवर्ड प्रोटेक्शन दी जा सकेगी।

लंबे समय से इस पर काम कर रही कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने QR कोड फीचर पर वॉट्सऐप द्वारा काफी लंबे समय से काम किया जा रहा है, सबसे पहले इसका रिफ्रेंस नवंबर 2018 में दिया गया था। अब कंपनी इसे लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.171 और आईफोन के बीटा वर्जन 2.20.60.27 के जरिए यूजर्स तक पहुंच गया है।

अन्य यूजर का क्यूआर कोड स्कैन भी कर सकेंगे
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वॉट्सऐप का यह नया फीचर प्रोफाइल सेटिंग के अंदर मिलेगा, इसमें यूजर अपना क्यूआर कोड दिखाकर अन्य यूजर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ने की अनुमति दे सकते हैं। इसमें क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसके जरिए किसी अन्य यूजर का क्यूआर कोड स्कैन कर उसे आसानी से कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ा जा सकेगा।

कैसे मिलेगा नया QR कोड
गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम से सीधे एंड्रॉयड के लिए नए वॉट्सऐप बीटा (वर्जन 2.20.171) डाउनलोड करने के बाद या एपीके मिरर से इसकी APK फाइल प्राप्त करके आप क्यूआर कोड इंटीग्रेशन का अनुभव कर सकते हैं। वहीं, WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर सेटिंग के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.171 और आईफोन के बीटा वर्जन 2.20.60.27 के जरिए यूजर्स तक पहुंच गया है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...