Monday, May 25, 2020

रियलमी ने लॉन्च किया 999 रुपए का पावर बैंक 2, 18W टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा May 25, 2020 at 02:01AM

रियलमी ने भारत में अपना नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है रियलमी 10000mAh पावर बैंक 2। इसकी कीमत 999 रुपए है। जैसे कि नाम से ही पता चलता है इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी क्षमता मिलेगी साथ ही इसमें 18 वॉट टू-वे क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी को भी इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 13 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन मिलता है। यह ब्लैक और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट टीवी, रियलमी वॉच, और रियलमी बड्स एयर निओ भी लॉन्च किए हैं।

रियलमी 10000mAh पावर बैंक 2: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 18 वॉट के टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल आउटपुट पोर्ट्स, यूएसबी टाइप-ए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
  • यह पावरबैंक 10,000 एमएएच हाइली डेनसिटी लिथियम-पॉलिमर बैटरी से लैस है, कंपनी का दावा है कि कई चार्जिंग सर्कल के बाद भी इसकी क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • यह 13 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो कि हाई स्पीड चार्जिंग के दौरान भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
  • यह पावर बैंक यूएसबी-पीडी के साथ-साथ क्वालकॉम क्यूसी 4.0 के साथ भी कंपेटेबल है।
  • इसमें एलईडी इंडिकेटर लाइट दी गई है, जो पावर बैंक की बैटरी लेवल दर्शाता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट टीवी, रियलमी वॉच, और रियलमी बड्स एयर निओ भी लॉन्च किए हैं

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...