Thursday, May 28, 2020

डटसन रेडी गो फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए; पहले से ज्यादा स्टाइलिश और एडवांस्ड May 28, 2020 at 12:21AM

डटसन ने भारतीय बाजार में रेडीगो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई रेडी गो की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग समेत समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। कीमत की बात करें तो यह बीएस4 मॉडल से 54 हजार रुपए तक महंगी है। इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे, मैटेलिक कलर के अतिरिक्त 3 हजार रुपए देना होगा। यह चार ट्रिम लेवल और तीन इंजन-गियरबॉक्स में अवेलेबल है।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया)
रेडी गो 0.8 (D) 2,83,000 रु.
रेडी गो 0.8 (A) 3,58,000 रु.
रेडी गो 0.8 (T) 3,80,000 रु.
रेडी गो 0.8 T(O) 4,16,000 रु.
रेडी गो 1.0 T(O) 4,44,000 रु.
रेडी गो 1.0 T(O)AMT 4,77,000 रु.

कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी?

  • कीमत की बात करें तो बीएस6 रेडीगो 0.8 की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है, जो पुराने मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है।
  • रेडीगो 0.8 T(O) और रेडीगो 1.0 T(O) मैनुअल वैरिएंट की कीमत पुराने वैरिएंट की कीमत में 54 हजार रुपए तक अधिक है।
  • इसके अलावा टॉप रेडीगो 1.0 T(O) AMT गियरबॉक्स वैरिएंट की कीमत पुराने वैरिएंट से 40 हजार रुपए तक ज्यादा है।

नई रेडीगो फेसलिफ्ट में क्या नया मिलेगा?

  • सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में देखने को मिलेगा। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों जगह बदलाव किया गया है। इसके फ्रंट-एंड पर काफी काम किया गया है। इसमें स्लिम हेडलाइट्स, बड़े एल-शेप्ड डीआरएल दिए गए हैं, साथ ही क्रोम का काफी वर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट एलईडी फॉग लैंप्स मिलते हैं।
  • इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पियानो ब्लैक फिनिश विद सिल्वर बेजल्स, डुअल टोन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरनल एडजस्टेबल मिरर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, नया डैशबोर्ड एंड कंट्रोल्स, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, फेब्रिक ट्रिम्मड फ्रंट डोर्स, एपल कार प्ल, एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस रिकॉग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
  • टॉप वैरिएंट में नए टू-टोन व्हील कवर मिलते हैं, जो अलॉय व्हील्स का फील देते हैं। इसके अलावा इसमें बड़े विंग मिरर, जिसे केबिन के अंदर से ही एडजस्ट किया जा सकेगा।
  • यह नए ब्राउन और ब्लू कलर समेत कुल 6 कलर ऑप्शन अवेलेबल है। मैटेलिक कलर के लिए अलग से 3000 रुपए का भुगतान करना होगा।

रेडीगो फेसलिफ्ट के इंजन में क्या है नया?

  • कंपनी ने इसमें मैकेनिकल बदलाव भी किया है। इसके 54hp/72Nm पावर वाले 0.8 लीटर और 68hp/91Nm पावर वाले 1.0 लीटर इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।
  • पहले की तरह दोनों इंजन ऑप्शन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं जबकि 1.0 लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
  • बीएस4 के मुकाबले रेडीगो फेसलिफ्ट के माइलेज में गिरावट आई है। ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl (पहले से 1.99 Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl (पहले से 0.8Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl (पहले से 1Kmpl कम) माइलेज मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl, रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl माइलेज मिलेगा

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...