देश में लॉकडाउन जारी है। हाल ही में सभी ऑटो कंपनियों ने पहली तिमाही की सेल्स रिपोर्ट जारी की जिसमें यह सामने आया कि अप्रैल माह में किसी भी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी। हम आप के लिए लेकर आए हैं इस वित्तीय वर्ष पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट। इसमें हमने ऐसी मोटरसाइकिल्स को शामिल की हैं, जिनकी कीमत 1 लाख से 1.50 लाख रुपए के बीच है।
(आंकड़ें सियाम के सेल्स डेटा पर आधारित हैं, जो यह दर्शाते है कि यूनिट्स मैन्युफैक्चरर से डीलरशिप पर भेजी गई हैं।)
अपाचे RTR सीरीज (160, 180, 160 4V, 200 4V) – 3,65,232 यूनिट्स
शुरुआती कीमत- 95 हजार से शुरू
- सियाम ने रिपोर्ट में अपाचे RTR सीरीज के एक-एक मॉडल का नहीं बल्कि पूरी सीरीज का आंकड़ा जारी किया है। अपाचे RTR 160 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है, हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह एक लाख से ऊपर में भी बेची जाती है।
- अपाचे सीरीज ने वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 3,65,232 यूनिट्स की बिक्री की, हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष 2019 में कुल 4,65,322 यूनिट्स की बिक्री हुई थी लेकिन बावजूद इसके यह वित्तीय वर्ष में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट बनाने में जगह बनाने में का्मयाब रही।
- दिसंबर 2019 में कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए थे।
यामाहा FZ, FZ-S V3.0- 1,77,621 यूनिट्स
शुरुआती कीमत- 99200 रुपए
- लिस्ट में यामाहा FZ V3.0 दूसरे स्थान पर रही लेकिन इसे 1 लाख से 1.50 लाख रुपए प्राइस ब्रेकेट में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक कहा जा सकता है। स्टैंडर्ड FZ मॉडल की कीमत 99200 रुपए है, जो दिल्ली में एक लाख से कम कीमत में अवेलेबल है जबकि अन्य शहरों में यह एक लाख से ज्यादा कीमत में अवेलेबल है। FZ-S की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए है।
- वित्तीय वर्ष 2020 में FZ V3.0 के 1,77,621 यूनिट्स बिके जो पिछले वित्तीय वर्ष से 19 फीसदी कम है। पिछले वित्तीय वर्ष में 2,19,774 यूनिट्स बिके थे। हालांकि एक्सपोर्ट के आंकड़ों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2019 में 70,725 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में 1,06,736 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350- 1,30,820 यूनिट्स
शुरुआती कीमत- 1.21 लाख रुपए
- रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 और बुलेट 350 ES के अलग-अलग सेल्स आंकड़ें जारी किए। बुलेट 350 के वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 1,30,820 यूनिट्स बिके, जिसके साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई। बुलेट 350 वो मॉडल है जिसके सेल्स में सबसे कम गिरावट देखी गई।
- वित्तीय वर्ष 2019 में इसके 1,37,946 यूनिट्स बिके यानी इस साल सिर्फ 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
बजाज पल्सर 180F, 160NS, 200NS – 1,18,022 यूनिट्स
शुरुआती कीमत 1.03 लाख रुपए
- टीवीएस के तरह पल्सर के 150 सीसी से 200 सीसी तक के मॉडल को एक साथ काउंट किया गया है। इसमें पल्सर 180F, 160NS, 200NS और RS 200 शामिल हैं, जिनके वित्तीय वर्ष 2020 में कुल मिलाकर 1,18,022 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2019 की तुलना में 19 फीसदी तक कम है।
- वित्तीय वर्ष 2019 में 1,46,940 यूनिट्स बिके थे। हालांकि एक्सपोर्ट के आंकड़ें लगभग एक जैसे हैं। वित्तीय वर्ष 2020 में 1,20,282 यूनिट्स तो वित्तीय वर्ष 2019 में 1,20,741 यूनिट्स की शिपिंग की गई।
बजाज पल्सर 220F – 74,309 यूनिट्स
शुरुआती कीमत - 1.17 लाख रुपए
- लिस्ट में आखिरी नाम आता है बजाज पल्सर 220F का जिसके सेल्स के आंकड़ों में काफी गिरावट देखी गई। वित्तीय वर्ष 2019 की तुलान में वित्तीय वर्ष 2020 में इसकी सेल्स में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2019 में 82,511 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
- हालांकि एक्सपोर्ट में 68 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2019 में 12599 यूनिट्स जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में 21,284 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.