Wednesday, April 15, 2020

वनप्लस ने लॉन्च किए 3800 रु. कीमत के बुलेट्स वायरलेस Z हेडफोन, 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे गाने सुन सकेंगे April 14, 2020 at 09:04PM

मंगलवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में टेक कंपनी वनप्लस ने वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ वायरलेस ईयरफोन बुलेट्स वायरलेस Z को भी लॉन्च किया। पुराने मॉडल बुलेट्स वायरलेस 12 की तुलना में यह किफायती है। इसकी कीमत 3800 रुपए है। खास बात यह है कि इसमें व्रैप (Warp) चार्ज फीचर मिलता है, जिसकी मदद से 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। फुल चार्जिंग में इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा यह मैग्नेटिक कंट्रोल, क्विक पेयर और क्विक स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो पुराने मॉडल से लिए गए हैं।

चार कलर में अवेलेबल
चार कलर में अवेलेबल

अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है
वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z की कीमत 3800 रुपए है। यह पुराने मॉडल बुलेट्स वायरलेस 2 की तुलना में काफी किफायती है, जिसे 5,990 रुपए में भारत और अमेरिका में लॉन्च किया गया था। नए हेडफोन फिलहाल अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री यूके में 21 अप्रैल और यूएस में 29 अप्रैल से शुरू होने जा रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बुलेट्स वायरलेस Z की भी बिक्री भी इनके साथ शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले महीने भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

पुराने मॉडल के कई फीचर्स भी मिलेंगे
वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z में मैग्नेटिक कंट्रोल्स मिलते हैं, जिसमें ईयरबड्स को आपस में जोड़ने और अलग करने से म्यूजिक प्ले-पॉज होता है। इसके अलावा इसमें तेजी से पेयरिंग होने के लिए क्विक पेयर और एक से दूसरे डिवाइस में आसानी से स्विच होने के लिए क्विक स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो पुराने मॉडल से ही लिए गए हैं। यह ब्लैक, ब्लू, मिंट और ओटकलर में उपलब्ध है।

पसीन और पानी भी बेअसर
कंपनी ने बताया कि इसे IP55 रेटिंग दी गई है, यानी इसपर पानी और पसीना भी बेअसर है। इसमें सुपर बेस टोन के अलावा 9.2 एमएम का डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह सिर्फ 28 ग्राम वजनी है और 10 मीटर की रेंज तक आसानी से काम कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसके साथ तीन सिलिकॉन ईयरबड्स मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus Bullets Wireless Z headphones price| OnePlus Bullets Wireless Z launched at price 3800 rupees, charging 10 minutes and will be able to listen to 10 hours of songs

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...