Tuesday, March 3, 2020

फरवरी में कार्निवाल की 1620 यूनिट्स बिकीं, 110 यूनिट से टोयोटा फॉर्च्युनर को पीछे छोड़ा March 03, 2020 at 02:27AM

ऑटो डेस्क. सेल्टॉस के बाद किआ मोटर्स की प्रीमियम एमपीवी कार्निवाल भारतीय बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है। सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो पिछले महीने कार्निवाल के 1620 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि टोयोटा फॉर्च्युनर की 1510 यूनिट्स बिकी यानी सेल्स के मामले में कार्निवाल ने फॉर्च्युनर को 110 यूनिट से छोड़ा दिया है। किआ कार्निवाल को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए है। जबकि इसकी टॉप वैरिएंट कार्निवाल लिमोजीन की कीमत 33.95 लाख रुपए है। यह तीन वैरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोजीन और ये 7,8 और 9 सीटर ऑप्शन में अवेलेबल है।

फरवरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार
कार्निवाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होते ही इसके 1400 यूनिट्स बुक हो चुके थे वहीं बाजार में आते आते यह आंकड़ा 3500 यूनिट्स के पार पहुंच चुका था। डोमेस्टिक मार्केट की बात की जाए तो कार्निवाल फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार बन चुकी है।

200 पीएस का पावर मिलेगा
कार्निवाल में 2.2 लीटर का VGT डीजल इंजन मिलता है, जो 200 पीएस का पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बीएस6 इंजन है और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसका प्रीमियम वैरिएंट 7 और 8 सीटिंग ऑप्शन, प्रेस्टीज वैरिएंट 7 और 9 सीटर ऑप्शन जबकि लिमोजीन 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए अलग-अलग इंफोटेनमेंट सिस्टम
इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्राई-जोन ऑटोमैटिक ए.सी, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फ्रंट में जबकि 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम रियर पैसेंजर्स के लिए मिलता है। कार में वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे इंटेलीजेंट फीचर्स मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kia Carnival Price | Kia Carnival Beats Toyota Fortuner In Feb 2020, Becomes Top Selling Premium Car Updates On Price in India, Full Specifications and Features

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...