Monday, March 9, 2020

सामने आईं पंच होल कैमरे वाले मोटो एज+ की तस्वीरें, इस समय बाजार में लगभग 15 स्मार्टफोन जिसमें मिलता है पंच होल डिस्प्ले March 09, 2020 at 01:17AM

गैजेट डेस्क. पंच होल कैमरा सेटअप का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। यूजर को फुल व्यू डिस्प्ले देने की होड़ में स्मार्टफोन कंपनियां अब पंच होल कैमरा सेटअप लेकर आ रही है। हाल ही में इंटरनेट पर मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली। टिप्सटर ऑनलाइन लीक और प्राइसबाबा ने मिलकर फोन की तस्वीरों को शेयर किया। तस्वीरों के मुताबिक, फोन में कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले समेत सेल्फी के लिए बेहद पतला पंच-होल कटआउट दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में अबतक का सबसे छोटा पंच-होल कैमरा मिलेगा। वहीं बैक पैनल पर फोन के बैक साइड में वर्टिकल पोजीशन में डुअल एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन में कहीं भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। टॉप पर 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिलेगा जबकि सिम ट्रे, नॉइस कैंसिलेशन माइक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिप फोन में नीचे की तरफ दिए गए हैं। रिपोर्ट्स में मुताबिक, इसे 8 जीबी रैम और 12 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम समेत 5170 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Punch Hole camera smartphone| Motorola, samsung, vivo, infinix, tecno include these Punch Hole display smatphone avaiable in india

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...