Friday, March 6, 2020

इंडियन ब्रांड ने लॉन्च किया 10,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, कीमत 1499 रुपए March 06, 2020 at 12:19AM

गैजेट डेस्क. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी केडीएम ने भारतीय बाजार में 10,000mAh कैपिसिटी वाला KDM 10X पावरबैंक लॉन्च किया है। इस पावरबैंक से एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकतेहैं। इसमें दो USB-A पोर्ट्स दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें शॉट सर्किट, ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट, ओवर-चार्ज, ओवर-डिस्चार्डज, ओवर-हीटिंग जैसे सभी प्रोटेक्शन दिए हैं। इसकी कीमत 1,499 रुपए है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी देती है।

KDM 10X पावरबैंक के स्पेसिफिकेशन

इस पावरबैंक में लिथियम-आयन सेल दिए हैं। इससे बैटरी की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। कंपनी का कहना है कि पावरबैंक से स्मार्टफोन को 2 बार से ज्यादा चार्ज किया जा सकता है। पावरबैंक से मोबाइल फोन के साथ MP3 प्लेयर, ब्लूटूथ हेडफोन, डिजिटल कैमरा, आईपैड, आईफोन और अन्य डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसकी बॉडी फायर-रेजिस्टेंट है। इसमें LED इंडीकेटर्स दिए हैं जिससे इस बात का पता चलता है कि इसमें कितना पावर बचा है। पावरबैंक 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसे ब्लैक और व्हाइक कलर्स में खरीद सकते हैं। पावरबैंक के साथ एक माइक्रो USB केबल भी मिलती है।

मॉडल KDM 10X
बैटरी कैपेसिटी 10,000 mAh
इनपुट कनेक्टर माइक्रो USB
इनपुट वोल्टेज 5 V/2.0 A
आउटपुट वोल्टेज 5 V/1A/2.4A
मटेरियल ABS
केबल माइक्रो USB
वजन 188.7 ग्राम
कलर्स ब्लैक, व्हाइट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KDM Launches 10,000 mAh High Capacity 10X Portable Power Bank with Dual Charging

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...