Wednesday, February 12, 2020

इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया February 12, 2020 at 01:28AM

गैजेट डेस्क. केडीएम कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रीमियम क्वालिटी वाला अफोर्डेबल हेडफोन लॉन्च किया है। इस वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन का मॉडल नंबर KDM 851H है। इसकी कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे सभी तरह के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पूरी तरह से नॉइस केंसिलेशन वाला हेडफोन है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

इसके लॉन्चिंग इवेंट पर केडीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर एन डी माली ने कहा कि हमारा ये प्रोडक्ट म्यूजिक लवर्स की सभी तरह की डिमांड पूरी करता है। इसमें क्लियर साउंड के साथ शार्प साउंड, पावरफुल बास, डायनामिक स्टीरियो आउटपुट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे सभी तरह की डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

KDM 851H वायरलेस हेडफोन के स्पेसिफिकेशन

इस ब्लूटूथ हेडफोन में पावरफुल स्पीकर्स के साथ माइक बी दिया है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी है। फोन से कनेक्ट करने के बाद इससे म्यूजिक के साथ कॉलिंग भी कर पाएंगे। इसकी 10 मीटर की रेंज है। हैंड्स फ्री कॉलिंग के साथ गेमिंग, वीडियो चैटिंग में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हेडफोन में माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट और ऑक्स केबल पोर्ट भी दिया है।

कंपनी का दावा है कि ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जिसके बाद इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट और रेड तीन कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसका वजन 250 ग्राम है। कंपनी इसके साथ ये चार्जिंग यूएसबी केबल भी दे रही है।

स्पेसिफिकेशन टेबल

बैटरी लाइफ 7-8 घंटे
बैटरी सेल लिथियम पॉलिमर
वायरलेस कनेक्टर ब्लूटूथ
बैटरी टाइप रिचार्जेबल
बैटरी कैपेसिटी 500mAh
माइक्रोफोन हां


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KDM 851H Wireless Noise Cancelling Headphones with 7 Hours Battery Life Launched in India; Price Rs. 1499

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...