गैजेट डेस्क. इस वेलेन्टाइन पर आप अपने खास को गिप्ट करना चाहते हैं, तब कुछ गैजेट्स आपके लिए खास हो सकते हैं। इन सभी गैजेट्स की कीमत 1000 रुपए से कम है। इन गैजेट्स को ऑफलाइन मार्केट के साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
Powerpak Bluetooth Extendable Selfie Stick Tripod
MRP : 1000 रुपए
ऑफर प्राइस : 799 रुपए
आपने कई तरह की सेल्फी स्टिक देखी होंगी, लेकिन Powerpak सेल्फी स्टिक की खास बात है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्राईपॉड के साथ आती है। इसे फोन से कनेक्ट करने के बाद हैंड्सफ्री फोटो और वीडियो बना सकते हैं। वहीं, इसे ट्राईपॉड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी बिल्ट क्वालिटी भी खास है। हालांकि, इसकी लंबाई थोड़ी कम है।
Globex Touch Music Plant Lamp with Rechargeable Wireless Bluetooth Speaker
MRP : 2199 रुपए
ऑफर प्राइस : 545 रुपए
वेलेन्टाइन डे पर गिफ्ट का बेस्ट ऑप्शन फ्लॉवर पॉट ब्लूटूथ स्पीकर हो सकता है। ये आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ म्यूजिक भी देगा। फ्लॉवर पॉट में नीचे की तरफ इसे ऑपरेट करने के स्विच दिए हैं। इसमें 7 तरह की LED लाइट्स दी हैं, जो इसे ज्यादा अट्रेक्टिव बनाती हैं। 4 घंटे की चार्जिंग के बाद ये 12 घंटे का बैकअप देता है।
CL 671 Wireless Bluetooth Touch Lamp Speaker
MRP : 1199 रुपए
ऑफर प्राइस : 499 रुपए
ये ब्लूटूथ स्पीकर भी गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल, ये स्पीकर एक टच नाइट लैम्प की तरह है। नाइट में ये रूम में हल्की रोशनी के साथ म्यूजिक देता है। इसमें 3 वॉट का स्पीकर दिया है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ FM, Aux, TF को भी सपोर्ट करता है।
LANDMARK Wireless Bluetooth Earphone
MRP : 999 रुपए
ऑफर प्राइस : 600 रुपए
गिफ्ट के लिए लैंडमार्क ब्रांड का वायरलेस ईयरफोन भी एक ऑप्शन बन सकता है। ये नेकबैंड की तरह है, डिसमें माइक्रोफोन भी दिया है। इससे आप हैंडफ्री कॉलिंग और म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। सिंगल चार्जिंग के बाद इसे 4 घंटे तक नॉनस्टॉप इस्तेमाल किया जा सकता है।
IKall K3312 Flip Phone
MRP : 999 रुपए
ऑफर प्राइस : 649 रुपए
IKall कंपनी का फ्लिप फीचर फोन भी आप अपने करीबी को गिफ्ट कर सकते हैं। 5649 रुपए कीमत वाले इस फोन में 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले स्क्रीन दी है। वहीं, ये दो सिम को सपोर्ट करता है। फोन में 800mAh की बैटरी दी है। कंपनी इस फोन पर 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी देती है।
ShopAIS Universal 12X Zoom Mobile Phone Telescope Lens
MRP : 2,999 रुपए
ऑफर प्राइस : 599 रुपए
मोबाइल फोन के कैमरा को पावरफुल बनाने के लिए जूम टेलिस्कोपिक लेंस बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इन लेंस की मदद से आप 8x जूम तक की फोटोग्राफी कर सकते हैं। इस लेंस में क्लिप होती है जिसे फोन के कैमरा में फिट कर दिया जाता है। इस लेंस से आपके फोन कैमरा की क्वालिटी भी बेहतर हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.