Thursday, January 23, 2020

MG ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक ZS EV लॉन्च की, सिंगल चार्ज पर 340 किमी है रेंज January 22, 2020 at 09:48PM

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है। इसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपए है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें एक लाख का फायदा दिया जा रहा है। बता दें कि प्री-बुकिंग 17 जनवरी की रात को बंद हो चुकी है। कंपनी इस कीमत में होम माउंटेड एसी चार्जर और पावर केबल दे रही है।

MG ZS EV की कीमतें

वैरिएंट कीमत
एक्साइट 20,88,000रुपए
एक्सक्लूसिव 23,58,000 रुपए

एक्साइट में एक्सक्लूसिव वैरिएंट की कीमत में 2,70,000 रुपए का अंतर है। एक्सक्लूसिव वैरिएंट में रूफ रेल्स, लेदर सीट्स, डुअल-पेन सनरूफ, PM2.5 एयर फिल्टर, सिक्स-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर्स और आईस्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड फीचर्स ज्यादा मिलेंगे।

MG ZS EV का इंजन

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है।

MG ZS EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।
> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।
> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।
> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइपर्स मिलेंगे।
> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV Launched in India at Rs 20.88 Lakh, Gets 340 Km All-Electric Range

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...