गैजेट डेस्क. कोरियन कंपनी सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में कई प्रोडक्ट्स शोकेस करने वाली है। इस बार कंपनी का फोकस न्यू टेक्नोलॉजी वाले टेलीविजन और गेमिंग मॉनिटर पर है। एक टीवी की खास बात है कि इसे वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल मूव किया जा सकेगा। वहीं, दूसरी छोटे-छोटे ब्लॉक में आएगी, जिसे यूजर अपने हिसाब से रिसाइज कर पाएंगे। इवेंट में सैमसंग के इन्हीं प्रोडक्ट्स पर एक नजर डालते हैं...
सैमसंग सेरो टेलीविजन
सैमसंग अपने नए वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल घूमने वाले सेरो टीवी की ऑफिशियली लॉन्चिंग इवेंट में कर सकती है। इसमें 43-इंच की वर्टिकल स्क्रीन दी है। रिमोट की मदद से इसे होरिजोंटल भी कर सकते हैं। वहीं, स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद भी इसका मूवमेंट कर पाएंगे। इस टीवी का एक्सपीरियंस बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की तरह होगा। इसमें 4.1 चैनल, 60 वॉट के हाई-इंड स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 12,500 पाउंड (लगभग 11.50 लाख रुपए) तय की है। ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद इसकी बिक्री सबसे पहले कोरियन बाजार में की जाएगी।
सैमसंग QLED 8K टेलीविजन
कंपनी नया QLED 8K (7680×4320 पिक्सल) रेजोल्यूशन टेलीविजन Q950 भी लॉन्च करने वाली है। इस में स्क्रीन एरिया 99 प्रतिशत होगा। यानी ये कंपनी का पहला बेजललेस टीवी भी है। इसे तीन स्क्रीन साइज 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच में लॉन्च किया जाएगा। ये 15mm पतला है। टीवी में क्वालकॉम प्रोसेसर 8K, वर्चुअल 5.1 चैनल सराउंड-साउंड, ऑब्जेक्ट ट्रेकिंग साउंड प्लस, सैमसंग के इंटीग्रेटेड ऑफिशियल वर्चुअल असिस्टेंट बिक्सवाय, गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा और डिजिटल बटलर जैसे फीचर्स मिलेंगे। टीवी के साइड में ही स्पीकर ग्रिल दी है।
सैमसंग माइक्रो LED टेलीविजन
सैमसंग ने बीते साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2019) में माइक्रो LED टेलीविजन पेश किया था। वहीं, इसके एडवांस फॉर्मेट को दिसंबर 2019 में 'द वॉल' के नाम से पेश किया था। ऐसे में इस टीवी को इस बार लॉन्च किया जा सकता है। 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करने वाला ये टीवी छोटी-छोटी LED से बना है। यानी इस टीवी के साइज यूजर अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकता है। इसमें जितनी प्लेट्स लगती जाएंगी साइज उतना बड़ा हो जाएगा। इसमें लाखों रेड, ग्रीन और ब्लू माइक्रोस्कोपिक LED चिप लगाई हैं।
सैमसंग के कर्व्ड गेमिंग मॉनिटर
इवेंट में कंपनी नए ओडिसी G9 और G7 गेमिंग मॉनिटर भी लॉन्च करेगी। G9 मॉडल को 49-इंच स्क्रीन और G7 मॉडल को 32-इंच और 27-इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। दोनों मॉनिटर में एक्सट्रीम कर्व्ड होंगे। इनमें हाई परफॉर्मेंस 1000R कर्वचरस्टनिंग QLED पिक्चर क्वालिटी मिलेगी। ये NVIDIA G-SYNC और एडॉप्टिव सिन्क्रॉनाइज DP1.4 को सपोर्ट करते हैं। G9 दुनिया का पहला डुअल क्वाड हाई-डेफिनेशन (DQHD; 5120×1440 रेजोल्यूशन) 240Hz रेपिड रिफ्रेश रेट, 1ms रिसपॉन्श टाइम, 32:9 आसपेक्ट रेशो गेमिंग मॉनिटर भी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.