Saturday, January 18, 2020

BS6 इंजन के साथ ईको लॉन्च, CNG मॉडल का माइलेज 21.8 किमी; शुरुआती कीमत 3.81 लाख रु January 17, 2020 at 08:48PM

गैजेट डेस्क. मारुति सुजुकी ने ईको को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.81 लाख रुपए है। ईको में BS6 इंजन देने के साथ मारुति ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि ईको को वो बंद नहीं करेगी। इसे 5 और 7 सीटर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसका इंटीरियर डुअल-टोन कलर में आएगा।

21.8 किमी का माइलेज

नए इंजन वाली ईको में 1.2-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 73 bhp का पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ये 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इसे सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जो 21.94 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है।

ईको BS6 के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ही अपने ग्राहकों को आसान मोबेलिटी सॉल्यूशन देती रही है। हम ईको को BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाले इंजन के साथ लॉन्च कर रहे हैं, जो पर्यावरण को साफ रखेगी। यूनिक डिजाइन और मेटेनेंस में कम लागत के चलते ये एक दशक के बाद भी ग्राहकों का पसंदीदा कार बनी है। इसके लिए हम ग्राहकों का धन्यवाद भी करते हैं।

ईको के सभी वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
ईको 5 STR STD 3,80,800 रुपए
टूर V 5 STR STD 3,83,800 रुपए
ईको कारगो पेट्रोल 3,91,500 रुपए
टूर V 7 STR STD 4,03,500 रुपए
ईको 7 STR STD 4,09,800 रुपए
टूर V 5 STR AC 4,18,300 रुपए
ईको 5 STR AC 4,21,500 रुपए
ईको कारगो CNG 4,41,840 रुपए
ईको 5 STR AC CNG 4,75,715 रुपए
टूर V 5 STR AC CNG 4,76,057 रुपए
ईको कारगोCNG AC 4,58,938 रुपए
ईको एंबुलेंस 6,84,000 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eco launch with BS6 engine, CNG model mileage 21.8 km; Starting Price Rs 3.81 Lakh

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...