Thursday, January 30, 2020

रेनो क्विड BS6 इंजन वाली कार देश की सबसे सस्ती, मारुति एस-प्रेसो से 79 हजार रु सस्ती January 30, 2020 at 12:19AM

गैजेट डेस्क. रेनो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक क्विड को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.92 lakh रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसके सभी वैरिएंट की कीमत 9000 रुपए ज्यादा है। क्विड अपने डिजाइन और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती है। ऐसे में अब BS6 इंजन आने से ये 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नियमों में पूरी तरह फिट हो जाती है। बता दें कि ये BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार भी है। मारुति आल्टो की कीमत इससे ज्यादा है।

BS6 इंजन: रेनो क्विड Vs मारुति आल्टो Vs डेटसन रेडी गो

कंपनी कीमत (एक्स-शोरूम)
क्विड 2.92 लाख रुपए
आल्टो 2.95 लाख रुपए
एस-प्रेसो 3.71 लाख रुपए

रेनो क्विड (BS6) के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन

STD
RxE 0.8

RxL 0.8
RxT 0.8
RxT 1.0
RxT (O) 1.0
RxT AT 1.0
RxT (O) AT
Climber
Climber (O)
Climber AT
Climber (O) AT

2.92 लाख
3.62 लाख
3.92 लाख
4.22 लाख
4.42 लाख
4.50 लाख
4.72 लाख
4.79 लाख
4.63 लाख
4.71 लाख
4.93 लाख
5.01 लाख
2.83 लाख
3.53 लाख
3.83 लाख
4.13 लाख
4.33 लाख
4.41 लाख
4.63 लाख
4.70 लाख
4.54 लाख
4.62 लाख
4.84 लाख
4.92 लाख

क्विड BS6 का इंजन और परफॉर्मेंस

क्विड को दो अलग BS6 इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 0.8-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 54hp का पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68hp का पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।

इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में नहीं किया बदलाव

कार के इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर सेंसर, सीटबेल्ट रिमायंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। वहीं, टॉप वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Kwid BS6 engine cheapest car in india launched at Rs 2.92 lakh

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...